उदयपुर.देश दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर झीलों की नगरी उदयपुर में अब आईपीएल की तरह ही प्रीमियर लीग का आयोजन होगा.जिसको लेकर तैयारी का दौर लगातार जारी है. शहर में उदयपुर प्रीमियर लीग का भव्य आगाज़ जून माह के पहले सप्ताह में होने जा रहा है, जिसमें कुल 6 टीमें प्रतिभागी के रूप में अपने खेल का प्रदर्शन करेंगी. शहर की एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रीमियर लीग के पीआर चन्द्रा ने बताया कि यह टूर्नामेंट डे एण्ड नाइट टूर्नामेंट होगा. जिसमें पहला मैच मैच शाम 4 बजे एवं दूसरा रात 8 बजे शुरू होगा, सभी मैच शिकारबाड़ी मैदान में खेले जाएंगे. यह टूर्नामेंट 100 स्पोर्ट्स कम्पनी द्वारा संचालित किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में एंटी करप्शन यूनिट का भी गठन किया जाएगा.
सचिव महेन्द्र शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट का मुख्य लक्ष्य उदयपुर की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है, जो खिलाड़ी खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते है, उन्हें इस टूर्नामेंट के माध्यम से चयन कर हर तरह से सपोर्ट करते हुए नेशनल लेवल तक लेकर जाना मुख्य उद्देश्य है.
पढ़ें: इस जुनूनी गुरु ने हजारों बच्चों को बनाया तैराक, 44 साल से नि:शुल्क दे रहे प्रशिक्षण
6 टीमें लेंगी हिस्सा:100 स्पोर्ट्स के रविन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि इस टूर्नामेंट की थीम हूबहू आईपीएल जैसी रहेगी, सभी मैच 20-20 ओवर के रहेंगे. लीग में उदघाटन एवं समापन समारोह भी होगा. लीग में 6 टीमों के बीच में कुल 15 मैच राऊंड रोबिन के आधार पर होंगे, उसके बाद सेमी फाइनल एवं फाइनल मैच खेला जाएगा, सभी टीमें अपनी अलग अलग ड्रेस कोड में रहेंगी. जिला संघ के मनोज भटनागर ने बताया कि टूर्नामेंट में छह टीमें क्रमशः भीण्डर बुल्स, मावली मेजेस्टिक, गोगुन्दा गन्स, कोटड़ा किंग्स, ऋषभदेव रॉयल्स एवं खेरवाड़ा नाइट राईडर्स अपने खेल का प्रदर्शन करेंगी.
जिला संघ के कोषाध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि टूर्नामेंट में विजेता टीम को 5 लाख एवं रनरअप टीम को 3 लाख का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, वहीं मैन ऑफ़ द सीरीज़ को 1 लाख एवं प्रत्येक मैच में से मैन ऑफ़ द मैच के रूप में चयनित खिलाड़ी को 5 हजार रूपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा. सभी टीमों में आइकन के रूप में राजस्थान की तरफ से आईपीएल, रणजी एवं स्टेट खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ उदयपुर के खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जाएगा.