छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बारिश से मौसम के खुशनुमा होने का जारी रहेगा सिलसिला, कुछ जगह हैवी रेन अलर्ट - Rainfall In Chhattisgarh

Rainfall In Chhattisgarh, Chhattisgarh Weather Today छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में 23 जून से मानसून एक्टिव हो गया है. इस दौरान कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हुई. रायपुर मौसम केंद्र ने आज से अगले 5 दिनों तक मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.

RAINFALL IN CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ में बारिश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 15, 2024, 9:37 AM IST

रायपुर: राजधानी में रविवार को सुबह से लेकर शाम तक रुक रुककर हल्की से मध्यम बारिश हुई. लगातार बारिश से छत्तीसगढ़ का मौसम खुशनुमा हो गया है. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अगले 5 दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा की एक्टिविटी बनी रहेगी. इस दौरान प्रदेश के एक दो स्थानों पर भारी बारिश के भी आसार हैं. प्रदेश में अब तक मानसून की एक्टिविटी सामान्य रही है.

छत्तीसगढ़ में आज बारिश कहां कहां होगी:मौसम वैज्ञानिक अगापित एक्का ने बताया "एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पश्चिम बंगाल के मैदानी क्षेत्र और उससे लगे झारखंड और ओडिशा के ऊपर समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस सिस्टम के प्रभाव से सोमवार को प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश की संभावना है. प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश की भी चेतावनी है. सोमवार को रायपुर शहर में बादल छाए रहने के साथ ही गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है."

छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान:रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान जांजगीर चांपा में 34.9, इसके बाद डोंगरगढ़ में 34.1 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान नारायणपुर में 20.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. बस्तर का न्यूनतम तापमान 23.1 और दुर्ग का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री दर्ज किया गया. दूसरे शहरों के तापमान की बात करें तो..

  1. रायपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री
  2. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 33.1डिग्री न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री
  3. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री
  4. पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री
  5. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री
  6. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री
  7. दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री
  8. राजनादगांव का अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री
फसल बीमा को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, 31 जुलाई तक किसान करा सकेंगे इंश्योरेंस - big decision for crop insurance
बारिश के आते ही जहरीले सांपों का कुनबा हुआ बेकाबू, बानापत्ति गांव में स्नेक बाइट से महिला की मौत - woman died due to snake bite
छोटे से इस फल के फायदे अनेक, स्वाद के साथ सेहत का खजाना है इसका तेल - Mahua Fruit

ABOUT THE AUTHOR

...view details