उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह को जान से मारने की धमकी; आरोपी गिरफ्तार, सुरक्षा बढ़ायी गयी - BJP MLA Veer Vikram Singh - BJP MLA VEER VIKRAM SINGH

Life Threat to BJP MLA Veer Vikram Singh: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भाजपा से कटरा विधानसभा के विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस को जान से मारने की धमकी मिली. इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

life-threat-to-bjp-mla-veer-vikram-singh-in-shahjahanpur-accused-arrested-up-crime-news
कटरा विधानसभा के विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस को धमकी (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2024, 6:20 PM IST

Updated : Aug 25, 2024, 6:35 PM IST

जानकारी देते सीओ तिलहर प्रियांक जैन (Video Credit- ETV Bharat)

शाहजहांपुर:उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भाजपा से कटरा विधानसभा के विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस को जान से मारने की धमकी मिली है. विधायक को यह धमकी व्हाट्सएप कॉल के जरिए दी गई थी. पुलिस ने सर्विलांस के जरिए धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर कर लिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

शाहजहांपुर के कटरा विधानसभा के भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह उर्फ प्रिंस को जान से मारने की धमकी मिली. विधायक के व्हाट्सएप कॉल पर 4 मिनट तक एक व्यक्ति गालियां और धमकी देता रहा. विधायक के निजी सचिव जगवीर सिंह ने जैतीपुर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस का कहना है कि 19 अगस्त 2024 को कटरा से भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह के मोबाइल पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी.

इसके अलावा फोन करने वाले ने उनके साथ गाली गलौज भी की थी. वीर विक्रम सिंह के निजी सचिव जगबीर सिंह ने थाना जैतीपुर में लिखित शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने आज मुकदमा दर्ज कर लिया. सीओ तिलहर प्रियांक जैन का कहना है कि सर्विलांस के जरिए शाहजहांपुर के मदनपुर थाना क्षेत्र से अर्जुन उर्फ छोटे नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ की रही है. धमकी मिलने के बाद से भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें-चंद्रशेखर बोले- भाजपा विधायक को जूते से पीटना चाहिए, कुछ नेताओं के दिमाम खराब - Kanpur Sisamau seat by election

Last Updated : Aug 25, 2024, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details