अमरोहा : जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय के पास उस वक्त तेंदुआ दिखाई दिया, जिस वक्त विद्यालय में शिक्षक मासूम बच्चों को पढ़ा रहे थे. विद्यालय के पास तेंदुए को देख मोके पर मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचा दिया. जिसके बाद ग्रामीणों को देख तेंदुआ भाग निकला.
स्कूल में मौजूद थे करीब 17 बच्चे :ग्रामीणों के मुताबिक, गजरौला क्षेत्र के गांव खजूरी के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार की सुबह तेंदुआ दिखाई दिया है. उन्होंने बताया कि तेंदुए को देखते ही ग्रामीणों ने शोर मचा दिया. ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद तेंदुआ भाग निकला. वहीं स्कूल में मौजूद शिक्षकों ने कक्षा के बाहर लगे जाल के गेट को बंद कर लिया ओर बच्चों को सुरक्षित कर लिया. ग्रामीणों ने बताया कि जिस वक्त तेंदुआ दिखाई दिया उस समय स्कूल में 17 मासूम बच्चों को शिक्षक पढ़ा रहे थे. तेंदुए के देखे जाने के बाद गांव में हड़कंप मच गया है. देखते ही देखते तेंदुए के देखे जाने की बात कई इलाकों तक फैल गई. जिसके बाद लोग मुस्तैद हो गए. स्कूल के पास तेंदुए की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी व पुलिस के अधिकारी हरकत में आये ओर मौके पर जा पहुंचे, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है.