शिमला: जिला में कोटखाई तहसील के गोहाच गांव में तेंदुआ दिखने से लोग सहमें हुए हैं. तेंदुआ रात के घर के बाहर आंगन में दहाड़ता हुआ नजर आया. तेंदुए का ये वीडियो एक व्यक्ति ने अपने फोन के कैमरे में कैद कर लिया. देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक तेंदुआ घर के आंगन में बैठा है. तेंदुआ आंगन में जोर से दहाड़ रहा है. दहाड़ने की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने खिड़की से झांक कर देखा तो घर के आंगन में तेंदुआ नजर आया. इसका एक युवक ने वीडियो मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. गनीमत रही की तेंदुए ने किसी को नुकसान नहीं पहुचाया है.
लोगों ने लगाई तेंदुए को पकड़ने की गुहार
जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार देर रात साढ़े आठ बजे के आस पास कोटखाई क्षेत्र के गोहाच गांव की बताई जा रही है. जब तेंदुआ गोहाच गांव के बलदेव डोगरा नामक व्यक्ति के आंगन में देखा गया. बताया जा रहा है कि तेंदुए ने गांव में कुत्तों पर भी हमला किया. तेंदुए दिखने के बाद पूरे गांव के लोग दहशत में हैं. लोग सुबह शाम अंधेरे में घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं. लोगों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगाई है.
शिमला में कई बार देखा जा चुका है तेंदुआ
गौरतलब है सर्दियों का मौसम शुरू शिमला शहर और निचले क्षेत्रों में तेंदुए दिखाई देने के मामले सामने आते रहते हैं. शिमला के आस-पास के क्षेत्रों में तेंदुआ कई बार बच्चों, पालतू और आवारा कुत्तों को भी अपना निशाना बना चुका है. अब एक बार फिर कोटखाई क्षेत्र में तेंदुआ दिखने से लोगों में डर का माहौल है.
ये भी पढ़ें: क्या आपके व्हाट्सएप पर भी आ रहे अनजान नंबर से शादी के इनविटेशन कार्ड? तो हो जाइए सावधान! हैक हो सकता है फोन