इलाके में घूम रहे तेंदुए का नहीं मिल रहा सुराग. मेरठ :कैंट क्षेत्र के आरवीसी सेंटर में तीन दिनों से एक तेंदुआ घूम रहा है. सीसीटीवी फुटेज आने के बाद वन विभाग की तीन टीमें सुबह, दोपहर और शाम को कांबिंग कर रहीं हैं. सेना की जवान भी तलाश में लगे हैं. अभी तक तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. तेंदुआ 12 फरवरी की रात को देखा गया था. वह लालकुर्ती इलाके के बीआई लाइन की कोठी नंबर 25 के सामने से गुजरता नजर आया था.
कोठी के सामने से गुजरा तेंदुआ :कैंट क्षेत्र के आरवीसी सेंटर में लालकुर्ती इलाके के बीआई लाइन की कोठी नंबर 25 के सामने से 12 फरवरी की रात को एक तेंदुआ गुजर रहा था. इस दौरान वह सीसीटीवी में कैद हो गया. फुटेज में वह वह एक छोर से दूसरे छोर तक जाता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके बाद वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई. वीडियो भी उपलब्ध कराया गया. डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि वीडियो को सब एरिया मुख्यालय भेज दिया गया है. तीन टीमों का गठन किया गया है.
पैरों के नहीं मिले निशान :टीमें सुबह, दोपहर और शाम को कांबिंग कर रहीं हैं. जिस जगह तेंदुआ दिखा था, वहां से करीब ढाई किमी तक उसकी तलाश की जा चुकी है. इसके बावजूद उसके पैरों के निशान नहीं मिले हैं. ऐसे में संभव है कि तेंदुआ क्षेत्र से निकल गया हो. यह पता लगाना बेहद जरूरी है कि कहीं वह किसी बंद घर या बिल्डिंग में तो नहीं छिपा है. जिस इलाके में तेंदुआ दिखा है वह सेना के अधिकार वाला इलाका है. टीम पूरी तरह अलर्ट मोड पर है.
यह कोई पहला मामला नहीं है जब कैंट क्षेत्र में तेंदुआ दिखाई पड़ा, पहले भी कई बार अन्य इलाकों में तेंदुए देखे जा चुके हैं. डीएफओ का कहना है कि जंगल क्षेत्र में भी टीम भेजी गई है. लोग सतर्कता बरतें. अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें. वन विभाग की टीमें जांच-पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें :वाहन के आगे-आगे चलता रहा तेंदुआ, सड़क से होकर झाड़ियों में जाकर छिप गया, देखें VIDEO