ETV Bharat / state

प्रयागराज में BJP नेता को थाने बुलाकर पुलिस वालों ने जमकर पीटा; 3 दारोगा समेत 4 खाकी वर्दीधारी सस्पेंड - POLICE BEAT BJP LEADER

भाजपा नेता ने काम शुरू कराने को कहा तो पुलिसकर्मी भड़क गए. उन्हें इतना मारा कि वो बेहोश हो गए.

Etv Bharat
प्रयागराज में BJP नेता को थाने बुलाकर पुलिस वालों ने जमकर पीटा. (Photo Credit; BJP Workers)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 4:40 PM IST

प्रयागराज: तीर्थराज प्रयागराज में सत्ताधारी दल भाजपा के एक नेता के साथ पुलिस ने बदसलूकी की. जमीन के एक मामले की जानकारी करने जब भाजपा अनुसूचित जाति के प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज पासी झूंसी थाने पहुंचे तो उनके साथ पुलिस वालों की पहले हॉट-टॉक हुई. फिर पुलिस वालों ने उनको इतनी बेरहमी से मारा कि वो बेहोश हो गए. बाद में उन्होंने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की. इस पर पुलिस कमिश्नर ने 3 दरोगा और एक हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया.

दरअसल, भाजपा नेता के भाई अपनी जमीन पर बाउंड्रीवॉल करा रहे थे. उसी जमीन पर एक व्यक्ति ने अपना दावा ठोक दिया. पुलिस में शिकायत कर दी कि यह जमीन मेरी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवा दिया. बुधवार को भाजपा नेता मनोज पासी थाने बुलवाया गया. जब वह थाने गए और काम रुकवाने के पीछे की वजह जाननी चाही तो पुलिस कर्मियों से हॉट टॉक हो गई.

भाजपा नेता ने काम शुरू कराने को कहा तो पुलिसकर्मी भड़क गए. उन्हें इतना मारा कि वो बेहोश हो गए. जब उन्हें होश आया तो थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. भाजपा नेता ने पिटाई से आहत होकर शर्ट उतार दी और लोगों को चोट दिखाई. भाजपा नेता की चोट का वीडियो भी लोगों ने बनाया और वायरल कर दिया. थोड़ी देर में बड़ी संख्या में भाजपा नेता व समर्थक पहुंच गए.

मनोज पासी की पत्नी सन्नों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र दिया. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. एडीसीपी सिटी, प्रयागराज अभिषेक भारती ने इस मामले की जांच बैठा दी. जांच के बाद रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को सौंपी. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कमिश्नर ने दारोगा संतोष सिंह, जय नारायण और श्री राम यादव व हेड कांस्टेबल जे यादव को सस्पेंड कर दिया.

आरोप है कि थानाध्यक्ष झूंसी भूपेंद्र सिंह की मौजूदगी में मनोज पासी अपने छोटे भाई रोशन लाल की गंगदीप कॉलोनी स्थित जमीन पर बाउंड्री करा रहे थे. किसी ने आपत्ति लगाई थी. थाने में इनको बुलाया गया और पुलिस वालों ने जमकर पीटा. इस घटना को लेकर भाजपा महामंत्री रमेश पासी और अनुसूचित मोर्चा के महानगर अध्यक्ष राजेश सोनकर ने भी नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि हम चुप नहीं बैठेंगे.

ये भी पढ़ेंः पति-पत्नी और वो की कहानी में ट्विस्ट; ब्वायफ्रेंड ने पति को बोनट पर लटका कर 5KM दौड़ाई कार, पत्नी गाड़ी में बैठी रही

प्रयागराज: तीर्थराज प्रयागराज में सत्ताधारी दल भाजपा के एक नेता के साथ पुलिस ने बदसलूकी की. जमीन के एक मामले की जानकारी करने जब भाजपा अनुसूचित जाति के प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज पासी झूंसी थाने पहुंचे तो उनके साथ पुलिस वालों की पहले हॉट-टॉक हुई. फिर पुलिस वालों ने उनको इतनी बेरहमी से मारा कि वो बेहोश हो गए. बाद में उन्होंने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की. इस पर पुलिस कमिश्नर ने 3 दरोगा और एक हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया.

दरअसल, भाजपा नेता के भाई अपनी जमीन पर बाउंड्रीवॉल करा रहे थे. उसी जमीन पर एक व्यक्ति ने अपना दावा ठोक दिया. पुलिस में शिकायत कर दी कि यह जमीन मेरी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवा दिया. बुधवार को भाजपा नेता मनोज पासी थाने बुलवाया गया. जब वह थाने गए और काम रुकवाने के पीछे की वजह जाननी चाही तो पुलिस कर्मियों से हॉट टॉक हो गई.

भाजपा नेता ने काम शुरू कराने को कहा तो पुलिसकर्मी भड़क गए. उन्हें इतना मारा कि वो बेहोश हो गए. जब उन्हें होश आया तो थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. भाजपा नेता ने पिटाई से आहत होकर शर्ट उतार दी और लोगों को चोट दिखाई. भाजपा नेता की चोट का वीडियो भी लोगों ने बनाया और वायरल कर दिया. थोड़ी देर में बड़ी संख्या में भाजपा नेता व समर्थक पहुंच गए.

मनोज पासी की पत्नी सन्नों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र दिया. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. एडीसीपी सिटी, प्रयागराज अभिषेक भारती ने इस मामले की जांच बैठा दी. जांच के बाद रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को सौंपी. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कमिश्नर ने दारोगा संतोष सिंह, जय नारायण और श्री राम यादव व हेड कांस्टेबल जे यादव को सस्पेंड कर दिया.

आरोप है कि थानाध्यक्ष झूंसी भूपेंद्र सिंह की मौजूदगी में मनोज पासी अपने छोटे भाई रोशन लाल की गंगदीप कॉलोनी स्थित जमीन पर बाउंड्री करा रहे थे. किसी ने आपत्ति लगाई थी. थाने में इनको बुलाया गया और पुलिस वालों ने जमकर पीटा. इस घटना को लेकर भाजपा महामंत्री रमेश पासी और अनुसूचित मोर्चा के महानगर अध्यक्ष राजेश सोनकर ने भी नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि हम चुप नहीं बैठेंगे.

ये भी पढ़ेंः पति-पत्नी और वो की कहानी में ट्विस्ट; ब्वायफ्रेंड ने पति को बोनट पर लटका कर 5KM दौड़ाई कार, पत्नी गाड़ी में बैठी रही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.