ETV Bharat / state

आगरा की बेकरी में फटा बॉयलर, 13 घायल, एक की हालत गंभीर - AGRA NEWS

पुलिस ने अपनी कार से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, नहीं मिली एंबुलेंस

आगरा की बेकरी में फटा बॉयलर.
आगरा की बेकरी में फटा बॉयलर. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 4:55 PM IST

आगरा: ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बेकरी में गुरुवार दोपहर तेज धमाके साथ बॉयलर फट गया, जिससे बेकरी में आग लग गई. चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर हरिपर्वत थाना पुलिस और फायर बिग्रेड की गाडियां पहुंच गईं. एम्बुलेंस या अन्य वाहन की व्यवस्था नहीं होने पर पुलिस ने अपनी कार से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इधर, हादसे के बाद पर मौके पर जमा हुए लोगों ने हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने कहा कि बेकरी संचालक की लापरवाही से हादसा हुआ है. बेकरी में सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं. जिसकी वजह से ही ये हादसा हुआ है.

हरिपर्वत थाना क्षेत्र की ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी के पुष्पविहार में मेडले ब्रेकर्स ब्रांड की एक बेकरी है. गुरुवार दोपहर बेकरी में कर्मचारी काम कर रहे थे. तभी अचानक तेज धमका हुआ. बॉयलर फटने की चपेट में आए 13 कर्मचारी झुलस गए. बेकरी में आग लग गई. जिससे धुआं ही धुआं हो गया. चीख पुकार मच गई. ये देखकर मौके पर स्थानीय लोग जमा हो गए. सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाडी पहुंच गई. पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने अपनी गाड़ी से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस की पूछताछ में मेडले ब्रेकरी के मैनेजर जितेंद्र ने बताया कि बॉयलर में धमका हुआ और फट गया.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर संजीव त्यागी ने बताया कि बेकरी ब्लॉस्ट हादसे में 13 कर्मचारी घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें से एक ही हालत गंभीर है. इस बारे में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम जांच कर रही है. जांच रिपोर्ट और कर्मचारियों के बयान के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : पति-पत्नी और वो की कहानी में ट्विस्ट; ब्वायफ्रेंड ने पति को बोनट पर लटका कर 5KM दौड़ाई कार, पत्नी गाड़ी में बैठी रही - HUSBAND HANGING ON CAR BONNET

आगरा: ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बेकरी में गुरुवार दोपहर तेज धमाके साथ बॉयलर फट गया, जिससे बेकरी में आग लग गई. चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर हरिपर्वत थाना पुलिस और फायर बिग्रेड की गाडियां पहुंच गईं. एम्बुलेंस या अन्य वाहन की व्यवस्था नहीं होने पर पुलिस ने अपनी कार से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इधर, हादसे के बाद पर मौके पर जमा हुए लोगों ने हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने कहा कि बेकरी संचालक की लापरवाही से हादसा हुआ है. बेकरी में सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं. जिसकी वजह से ही ये हादसा हुआ है.

हरिपर्वत थाना क्षेत्र की ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी के पुष्पविहार में मेडले ब्रेकर्स ब्रांड की एक बेकरी है. गुरुवार दोपहर बेकरी में कर्मचारी काम कर रहे थे. तभी अचानक तेज धमका हुआ. बॉयलर फटने की चपेट में आए 13 कर्मचारी झुलस गए. बेकरी में आग लग गई. जिससे धुआं ही धुआं हो गया. चीख पुकार मच गई. ये देखकर मौके पर स्थानीय लोग जमा हो गए. सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाडी पहुंच गई. पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने अपनी गाड़ी से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस की पूछताछ में मेडले ब्रेकरी के मैनेजर जितेंद्र ने बताया कि बॉयलर में धमका हुआ और फट गया.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर संजीव त्यागी ने बताया कि बेकरी ब्लॉस्ट हादसे में 13 कर्मचारी घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें से एक ही हालत गंभीर है. इस बारे में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम जांच कर रही है. जांच रिपोर्ट और कर्मचारियों के बयान के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : पति-पत्नी और वो की कहानी में ट्विस्ट; ब्वायफ्रेंड ने पति को बोनट पर लटका कर 5KM दौड़ाई कार, पत्नी गाड़ी में बैठी रही - HUSBAND HANGING ON CAR BONNET

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.