उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में लेखपाल के साथ मारपीट, सरकारी दस्तावेज फाड़े, मोबाइल, सोने की चेन छीनी - Lekhpal beaten in Pratappur - LEKHPAL BEATEN IN PRATAPPUR

Lekhpal beaten up in Laksar, Lekhpal beaten up in Pratappur village प्रतापपुर गांव में लेखपाल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट का आरोप के गांव के प्रधान और उसके साथियों पर लगा है. पुलिस ने मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
लक्सर में लेखपाल के साथ मारपीट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 13, 2024, 6:59 PM IST

लक्सर: अवैध खनन की शिकायत पर मामले की जांच करने प्रतापपुर गांव गए लेखपाल पर ग्राम प्रधान ने अपने भाई व अन्य लोगों के साथ मिलकर हमला कर दिया. आरोप है कि लेखपाल के साथ गाली गलौच करते हुए जमकर मारपीट की गई. साथ ही सरकारी दस्तावेज भी फाड़े गये. इस दौरान लेखपाल का मोबाइल, गले की चेन छीन ली गई. लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर लेखपाल तहसील में धरने पर बैठ गए हैं.

तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने बताया तहसील क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी ग्रामीण अनूप सैनी ने ग्राम प्रधान पर अवैध खनन किए जाने का आरोप लगाया. सीएम हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत की गई थी. एसडीएम गोपाल सिंह चौहान मे हल्का लेखपाल को मामले की जांच के आदेश दिए. जिस पर मंगलवार को लेखपाल अंजू कुमार गांव में मामले की जांच करने पहुंचे. आरोप है कि मामले को लेकर जब उन्होंने ग्राम प्रधान रोनिक कुमार से पूछताछ शुरू की तो वह आक्रोशित हो गए. उन्होंने अपने भाई रवि तथा अन्य लोगो के साथ मिलकर लेखपाल पर हमला कर दिया.

आरोप है कि हमलावरों ने लेखपाल के साथ गाली गलौच करते हुए जमकर मारपीट की. उनसे सरकारी दस्तावेज छीनकर फाड़ डालें. लेखपाल अंजू कुमार के अनुसार ग्राम प्रधान ने उसना मोबाइल, गले की चेन भी छीन ली. मामले को लेकर एसडीएम तथा लक्सर कोतवाली पुलिस से शिकायत की गई. लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित ग्राम प्रधान रौनिक कुमार उसके भाई रवि तथा अन्य अज्ञात के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपाल कार्य बहिष्कार कर तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए. लेखपालों का कहना है हमलावरों की गिरफ्तारी तक धरना जारी रहेगा.

पढ़ें-उत्तराखंड में वनाग्नि का तांडव, आग की चपेट में आई वन विभाग की गाड़ी, चार कर्मचारियों की झुलसकर मौत - Almora Forest Fire

ABOUT THE AUTHOR

...view details