लक्सर: अवैध खनन की शिकायत पर मामले की जांच करने प्रतापपुर गांव गए लेखपाल पर ग्राम प्रधान ने अपने भाई व अन्य लोगों के साथ मिलकर हमला कर दिया. आरोप है कि लेखपाल के साथ गाली गलौच करते हुए जमकर मारपीट की गई. साथ ही सरकारी दस्तावेज भी फाड़े गये. इस दौरान लेखपाल का मोबाइल, गले की चेन छीन ली गई. लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर लेखपाल तहसील में धरने पर बैठ गए हैं.
तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने बताया तहसील क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी ग्रामीण अनूप सैनी ने ग्राम प्रधान पर अवैध खनन किए जाने का आरोप लगाया. सीएम हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत की गई थी. एसडीएम गोपाल सिंह चौहान मे हल्का लेखपाल को मामले की जांच के आदेश दिए. जिस पर मंगलवार को लेखपाल अंजू कुमार गांव में मामले की जांच करने पहुंचे. आरोप है कि मामले को लेकर जब उन्होंने ग्राम प्रधान रोनिक कुमार से पूछताछ शुरू की तो वह आक्रोशित हो गए. उन्होंने अपने भाई रवि तथा अन्य लोगो के साथ मिलकर लेखपाल पर हमला कर दिया.