बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षा से संबंधित समस्याओं पर विचार करने के लिए विधान परिषद ने बनायी 'शिक्षा समिति', कौन-कौन हैं इसके सदस्य - education committee

Legislative Council बिहार विधान परिषद ने 8 सदस्य शिक्षा समिति का गठन किया. समिति के संयोजक का कहना है कि शिक्षकों से संबंधित सबसे अधिक प्रश्न विधान परिषद में आते हैं. विधान परिषद में बड़ी संख्या में शिक्षाविद सदस्य बनते हैं. कई तरह की समस्याएं सदन में लाई जाती है जिसका समुचित ढंग से समाधान हो, इसलिए सभापति ने शिक्षा समिति का गठन किया गया है. पढ़ें, विस्तार से.

Legislative Council
बिहार विधानपरिषद. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 18, 2024, 4:31 PM IST

पटना: बिहार विधान परिषद में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने आठ सदस्यीय शिक्षा समिति का गठन किया है. पहली बार इस तरह की किसी समिति का गठन विधान परिषद में किया गया है जो शिक्षक की समस्याओं पर चर्चा करेगी और फैसला लेगी. आठ सदस्यीय समिति का अध्यक्ष उपसभापति प्रोफेसर राम बच्चन राय को बनाया गया है. जदयू, भाजपा, कांग्रेस और राजद के सदस्यों को समिति में जगह दी गयी है.

किनको-किनको मिली जगहः जदयू के संजीव कुमार सिंह को संयोजक बनाया गया है. कांग्रेस के मदन मोहन झा, बीजेपी के नवल किशोर यादव, वीरेंद्र नारायण यादव, सर्वेश कुमार, निवेदिता सिंह और राजद के कुमार नागेंद्र को सदस्य बनाया गया है. विधान परिषद सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बिहार विधान परिषद की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली नियम- 65 के तहत माननीय सभापति महोदय ने शिक्षा समिति का गठन किया है.

कैसे काम करेगी समितिः अधिसूचना की तिथि से शिक्षा समिति प्रभावित होगी. शिक्षा समिति अपनी आंतरिक बैठक में विचारणीय विषय बिंदु तैयार कर माननीय सभापति महोदय के आदेशों के उपरांत कार्रवाई करेगी. शिक्षा समिति में संयोजक बनाए गए जदयू एमएलसी संजीव कुमार सिंह ने बातचीत में बताया कि सदस्यों की लंबे समय से मांग थी शिक्षा समिति का गठन किया जाए, क्योंकि शिक्षकों से संबंधित सबसे अधिक प्रश्न विधान परिषद में आते हैं.

"विधान परिषद में बड़ी संख्या में शिक्षाविद सदस्य बनते हैं तो कई तरह की समस्याएं सदन में लाई जाती है जिसका समुचित ढंग से समाधान हो, इसलिए सभापति ने शिक्षा समिति का गठन किया गया है."- संजीव कुमार सिंह, संयोजक, शिक्षा समिति

इसे भी पढ़ेंःभगवान सिंह कुशवाहा ने विधान परिषद की सदस्यता की शपथ ली नीतीश कुमार भी रहे मौजूद - SHRI BHAGWAN SINGH KUSHWAHA

ABOUT THE AUTHOR

...view details