पटना: बिहार विधान परिषद में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने आठ सदस्यीय शिक्षा समिति का गठन किया है. पहली बार इस तरह की किसी समिति का गठन विधान परिषद में किया गया है जो शिक्षक की समस्याओं पर चर्चा करेगी और फैसला लेगी. आठ सदस्यीय समिति का अध्यक्ष उपसभापति प्रोफेसर राम बच्चन राय को बनाया गया है. जदयू, भाजपा, कांग्रेस और राजद के सदस्यों को समिति में जगह दी गयी है.
किनको-किनको मिली जगहः जदयू के संजीव कुमार सिंह को संयोजक बनाया गया है. कांग्रेस के मदन मोहन झा, बीजेपी के नवल किशोर यादव, वीरेंद्र नारायण यादव, सर्वेश कुमार, निवेदिता सिंह और राजद के कुमार नागेंद्र को सदस्य बनाया गया है. विधान परिषद सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बिहार विधान परिषद की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली नियम- 65 के तहत माननीय सभापति महोदय ने शिक्षा समिति का गठन किया है.