कैथल:हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में सियासी उबाल है. ऐसे में राजनीतिक बयानबाजियां भी तेज हो गई है. हरियाणा के कैथल जिले में विधायक लीलाराम ने रणदीप सुरजेवाला को भरे मंच से चेतावनी दी है. लीलाराम ने कहा कि अगर सुरजेवाला औकात में रहकर चुनाव लड़ेगा, तो हम प्यार से चुनाव लड़ेंगे. अगर गुंडागर्दी दिखाओगे, तो शहर में हमसे बड़ा गुंडा कोई नहीं है. अगर सुरजेवाला किसी गलतफहमी में है तो वक्त रहते दूर कर लें. हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं.
विधायक के बिगड़े बोल: बता दें कि आज उदय सिंह किले पर आयोजित जन आशीर्वाद रैली में हरियाणा के कार्यकारी मुख्यमंत्री नायब सैनी पहुंचे थे. लीला राम ने कहा कि सुरजेवाला कार्यकर्ता आजकल बदतमीजी पर उतर आए हैं. वह जो होर्डिंग लगवाते हैं. उनको रात को उतरवा देते हैं. जो पोस्ट लगाए हैं, उनको फाड़ देते हैं. जबकि उन्होंने आजतक सुरजेवाला के कोई पोस्टर नहीं हटाए. लीला राम ने कहा कि अगर सुरजेवाला किसी गलतफहमी में है तो दूर कर ले. हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं.