दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भाजपा, कांग्रेस और बीएसपी के नेता "आप" में हुए शामिल, संजय सिंह ने कहा- लोगों को ईमानदार राजनीति पर भरोसा - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

आप आदमी पार्टी में शनिवार को विभिन्न नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. इस अवसर पर सीएम आतिशी, अरविंद केजरीवाल व संजय सिंह मौजूद रहे.

विभिन्न पार्टियों के नेता 'आप' में हुए शामिल
विभिन्न पार्टियों के नेता 'आप' में हुए शामिल (AAP social media)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 29, 2024, 11:11 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी (आप) में नेताओं का शामिल होना जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी की उपस्थिति में भाजपा, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन थामा. यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे अमरीक गिल, नई दिल्ली कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष त्रिलोचन टंडन, सुखविंदर सिंह और अमन गिल का पार्टी में स्वागत किया गया.

इस दौरान आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस छोड़कर बड़ी संख्या में उनके नेता और कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी का हिस्सा बने. बीएसपी के भी कई वरिष्ठ नेता हमारे साथ आ गए. यह दिखाता है कि अरविंद केजरीवाल की नीतियां और दिल्ली सरकार का काम सभी को प्रभावित कर रहा है. करावल नगर क्षेत्र से भाजपा के मंडल मंत्री नवीन कुमार, किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष कपिल शर्मा, बूथ अध्यक्ष दीपक भगत, राजा राठौर पार्टी में शामिल हुए. वहीं विकासपुरी से कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप गांधी, तीन बार के विधायक महेंद्र यादव के साथ सतपाल सोलंकी, रमेश गांधी, अनिल गांधी, संजीव ओबरॉय और कोंडली विधानसभा से रईसुद्दीन रूप राम गौतम, सकुंतला सिंह गौतम, प्रकाश चंद गौतम व अन्य नेता 'आप' में शामिल हुए.

पार्टी को मिलेगी मजबूती:आप सांसद संजय सिंह ने यह भी कहा, दिल्ली में आम आदमी पार्टी का विस्तार यह साबित करता है कि जनता और नेता दोनों ही केजरीवाल सरकार की नीतियों और ईमानदार राजनीति पर भरोसा कर रहे हैं. इन नेताओं के शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और दिल्ली में विकास कार्यों को और गति मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details