जयपुर. भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने निशाना साधा है. टीकाराम जूली का कहना है कि कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेता ही बता सकते हैं कि किस डर या लालच में वे भाजपा में जा रहे हैं. उनका यह भी कहना है कि उनके जाने से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा, क्योंकि पार्टी का कार्यकर्ता मजबूती से खड़ा है. उन्होंने न्यूज एजेंसी को दिए बयान में यह बात कही है. पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया और राजेंद्र सिंह यादव सहित कई नेताओं के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंन कहा कि "कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने का कारण तो वे ही बता सकते हैं कि वे डर की वजह से जा रहे हैं या लालच की वजह से. कांग्रेस पार्टी ने इन नेताओं को देने में कमी नहीं छोड़ी. पार्टी ने इन्हें खूब दिया है. जब भी केंद्र की बात हो या राज्य की या फिर पार्टी में पद और मान-सम्मान की बात हो. आज जिस प्रकार से चुनावी मौसम में क्या लोभ लालच है. क्या डर है. यह तो वे ही बता पाएंगे."
कांग्रेस का कार्यकर्ता जानता है क्या करना है :नेताओं के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस को नुकसान के सवाल पर उन्होंने कहा कि "इन नेताओं के जाने से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं है. कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता जिस दिन टूटेगा. उस दिन पार्टी को नुकसान होगा. नेताओं के जाने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं है. कांग्रेस के कार्यकर्ता मजबूत हैं और वो जानते हैं कि हमें क्या करना है."