ETV Bharat / state

पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या करने का आरोपी पति गिरफ्तार, पुत्र को भी किया था घायल - MAN ARRESTED IN WIFE MURDER CASE

धौलपुर की मनियां थाना पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी ​पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Man arrested in wife murder case
पत्नी का हत्यारा पति गिरफ्तार (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 21, 2025, 10:36 PM IST

धौलपुर: जिले की मनियां थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या करने के आरोपी पति को हिनौता गांव के पास से गिरफ्तार किया है. गत 12 जनवरी की रात्रि को आरोपी ने पत्नी की हत्या कर जला दिया था. आरोपी ने पुत्र पर भी जानलेवा हमला किया था. जिसे गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि गत 12 जनवरी को कासगंज निवासी आरोपी देवेंद्र उर्फ देबू पुत्र एदल सिंह गुर्जर अपनी पत्नी मंतेश की चाकुओं से गोदकर कर हत्या की थी. आरोपी ने वारदात के समय अपने पुत्र पर भी चाकू से हमला किया था. पत्नी की हत्या कर आरोपी ने पत्नी को जला दिया और फरार हो गया था. उन्होंने बताया घटना काफी दिल दहलाने वाली थी. पुलिस ने तत्कालीन समय पर मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. एफएसएल टीम द्वारा चिता की राख से नमूने लिए गए. घटना के बाद पति फरार हो गया था.

पढ़ें: पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाला पति चढ़ा पुलिस के हत्थे - Ajmer police arrested accused

आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी. लेकिन हर बार आरोपी ठिकाने बदलकर फरार हो जाता था. थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि मंगलवार को स्थानीय पुलिस को सटीक सूचना प्राप्त हुई थी. आरोपी थाना इलाके में हिनौता गांव के नजदीक संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है. सूचना पाकर पुलिस थाने से टीम का गठन कर मौके पर कार्रवाई करने के लिए भेजा गया. पुलिस टीम ने हत्या के आरोपी पति देवेंद्र उर्फ देबू को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: पत्नी को ले जाने की धमकी देता था युवक, पति ने कर दी दोनों की हत्या, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे - ACCUSED ARRESTED IN DOUBLE MURDER

गृह क्लेश की वजह से घटना को दिया अंजाम: थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि हत्या आरोपी पति देवेंद्र एवं उसकी पत्नी मंतेश में आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती थी. पारिवारिक कलह के कारण आरोपी ने खौफनाक घटना को अंजाम देने की साजिश रच डाली. गत 12 जनवरी की रात्रि को आरोपी ने पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर डेड बॉडी को जला दिया था.

धौलपुर: जिले की मनियां थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या करने के आरोपी पति को हिनौता गांव के पास से गिरफ्तार किया है. गत 12 जनवरी की रात्रि को आरोपी ने पत्नी की हत्या कर जला दिया था. आरोपी ने पुत्र पर भी जानलेवा हमला किया था. जिसे गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि गत 12 जनवरी को कासगंज निवासी आरोपी देवेंद्र उर्फ देबू पुत्र एदल सिंह गुर्जर अपनी पत्नी मंतेश की चाकुओं से गोदकर कर हत्या की थी. आरोपी ने वारदात के समय अपने पुत्र पर भी चाकू से हमला किया था. पत्नी की हत्या कर आरोपी ने पत्नी को जला दिया और फरार हो गया था. उन्होंने बताया घटना काफी दिल दहलाने वाली थी. पुलिस ने तत्कालीन समय पर मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. एफएसएल टीम द्वारा चिता की राख से नमूने लिए गए. घटना के बाद पति फरार हो गया था.

पढ़ें: पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाला पति चढ़ा पुलिस के हत्थे - Ajmer police arrested accused

आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी. लेकिन हर बार आरोपी ठिकाने बदलकर फरार हो जाता था. थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि मंगलवार को स्थानीय पुलिस को सटीक सूचना प्राप्त हुई थी. आरोपी थाना इलाके में हिनौता गांव के नजदीक संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है. सूचना पाकर पुलिस थाने से टीम का गठन कर मौके पर कार्रवाई करने के लिए भेजा गया. पुलिस टीम ने हत्या के आरोपी पति देवेंद्र उर्फ देबू को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: पत्नी को ले जाने की धमकी देता था युवक, पति ने कर दी दोनों की हत्या, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे - ACCUSED ARRESTED IN DOUBLE MURDER

गृह क्लेश की वजह से घटना को दिया अंजाम: थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि हत्या आरोपी पति देवेंद्र एवं उसकी पत्नी मंतेश में आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती थी. पारिवारिक कलह के कारण आरोपी ने खौफनाक घटना को अंजाम देने की साजिश रच डाली. गत 12 जनवरी की रात्रि को आरोपी ने पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर डेड बॉडी को जला दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.