बहराइच :विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि नरसिम्हा राव ने नियम बनाया था, उसके बाद भी भाजपा उनके नियम को बदल रही है. भाजपा जब तक हिंदू-मुस्लिम नहीं करेगी तब तक उनकी सत्ता नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि पहले बहराइच और अब संभल जाने से उन्हें रोका गया, लेकिन मामला शांत होने पर वह महाराजगंज के लोगों से मिलने के लिए जा रहे हैं.
बहराइच पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे. (Video Credit : ETV Bharat) विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में पहुंचे. उन्होंने सपा पदाधिकारियों से मुलाकात कर जिले की स्थिति के बारे में जानकारी ली. प्रेसवार्ता के दौरान माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बारे में वह कुछ नहीं कहना चाहते हैं. उन्होंने अलग पार्टी बना रखी है. प्रदेश में हो रहे बवाल पर उन्होंने कहा कि संभल में सरकार ने बवाल करवाया.
माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि नरसिम्हा राव ने नियम बना दिया था. इसके बावजूद किसी धार्मिक स्थल को बदला जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा हिन्दू मुस्लिम करके सत्ता हासिल करना चाहती है. वह विकास पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि कमियां छिपाने के लिए उन्हें बहराइच जाने से रोका गया था. इसी तरह संभल जाने से रोक दिया गया. हम प्रदेश में दौरा कर मौके की स्थिति देख रहे हैं. इसके बाद विधानसभा सत्र में मुद्दा उठाएंगे. इस दौरान जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह, विधायक आनंद कुमार यादव, अर्जुन गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : भाजपा सरकार में एनकाउंटर नहीं, हत्याएं हो रही हैं: माता प्रसाद पांडे - COMMENTS BY LEADER OF OPPOSITION
यह भी पढ़ें : सैफई में माता प्रसाद पांडे ने कहा- बीजेपी जनता की नहीं, पूंजीपतियों की सरकार है; जानें फिर शिवपाल यादव क्या बोले - Mata Prasad Pandey - MATA PRASAD PANDEY