लखनऊःलखनऊ विकास प्राधिकरण (lda) द्वारा गोमती नगर व अमीनाबाद में सील किये गए दो व्यावसायिक काॅम्पलेक्स में बिल्डरों ने चोरी-छिपे दोबारा से निर्माण कार्य शुरू करा दिया था. जानकारी मिलने के बाद प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए. इस पर एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को दोनों निर्माणाधीन बिल्डिंगों को पुनः सील कर दिया है.
सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि शीला गुप्ता द्वारा गोमती नगर के विभूतिखण्ड में भूखण्ड संख्या-ए-2 पर लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत काॅमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था. इसके अलावा नाजनीन फातिमा द्वारा अमीनाबाद की गन्ने वाली गली, रानी लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित भूखण्ड संख्या-100/68 पर लगभग 2000 वर्गफिट क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था.दोनों प्रकरण में विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे. इसके अनुपालन में प्रवर्तन जोन-1 व प्रवर्तन जोन-6 की टीम ने दोनों अवैध बिल्डिंगों को पूर्व में सील किया था. इस बीच निर्माणकर्ताओं ने अनाधिकृत रूप से सील तोड़कर स्थल पर पुनः निर्माण कार्य शुरू करवा दिया. मामला संज्ञान में आने पर उपाध्यक्ष ने सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे. शनिवार को प्रवर्तन दस्ते ने प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से दोनों निर्माणाधीन भवनों को पुनः सील कर दिया.