दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्वी दिल्ली में पड़ोसियों के बीच झगड़े में वकील की चाकू घोंपकर हत्या, CCTV में कैद हुई पूरी घटना - Lawyer stabbed to death in delhi - LAWYER STABBED TO DEATH IN DELHI

दिल्ली के मयूर विहार में पड़ोसियों के बीच हुए झगड़े में एक वकील की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पूर्वी दिल्ली में वकील की चाकू घोंपकर हत्या
पूर्वी दिल्ली में वकील की चाकू घोंपकर हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 25, 2024, 10:31 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना अंतर्गत इलाके की एक बिल्डिंग में रहने वाले दो परिवारों के बीच के झगड़े में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पूरी वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.

युवक की पहचान 34 वर्षीय नरेश के तौर पर हुई है, जो पेशे से वकील था. नरेश अपने परिवार के साथ त्रिलोकपुरी में रहता था. पीड़ित परिवार का आरोप है कि बिल्डिंग में ही रहने वाले एक परिवार से किसी बात को लेकर नरेश का झगड़ा हो गया था. इसी झगड़े के बाद मंगलवार रात आरोपी के परिवार वालों ने हमला कर दिया. इसी हमले में उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई.

पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने इस पूरे घटना को लेकर बताया कि मंगलवार रात तकरीबन 9:30 के करीब मयूर विहार थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरी बी ब्लॉक में एक युवक को चाकू मारे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बड़े अस्पताल में रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि एक ही बिल्डिंग में रहने वाले दो परिवार के बीच झगड़ा हुआ था. झगड़ा इतना बढ़ा की हाथापाई तक पहुंच गई और एक परिवार के लड़कों ने दूसरे परिवार के लड़के के ऊपर धारदार वस्तु से हमला कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details