झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला जिला पुलिस की नई पहल, अपराध नियंत्रण के लिए "प्रहरी" की शुरुआत - Prahari Launch for crime control

Initiative to crime control. सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने "प्रहरी" के तहत औचक क्राइम चेकिंग के उद्देश्य से पैदल मार्च किया. एसपी ने बताया कि इस पहल में पुलिस मुख्य रूप से अड्डेबाजी, स्कूल-कॉलेजों के पास छेड़खानी, अतिक्रमण समेत अपराध नियंत्रण से जुड़े विषयों पर फोकस करेगी.

launch-of-prahari-for-crime-control-in-saraikela
एसपी के साथ सरायकेला पुलिस का पैदल मार्च (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 22, 2024, 6:53 PM IST

सरायकेला: जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है. अधीक्षक मुकेश लुनायत द्वारा "प्रहरी" की शुरुआत की गई है. सोमवार को आदित्यपुर थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने "प्रहरी" के तहत आदित्यपुर थाना क्षेत्र में औचक क्राइम चेकिंग के उद्देश्य से पैदल मार्च किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस पहल में पुलिस मुख्य रूप से अड्डेबाजी, स्कूल-कॉलेजों के पास छेड़खानी, अतिक्रमण समेत अपराध नियंत्रण से जुड़े विषयों पर फोकस करेगी.

पुलिस द्वारा जारी किया जाएगा व्हाट्सएप नंबर

इसमें मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना क्षेत्र के प्रभारी को औचक निर्देश जारी किया जाएगा कि वे अपने इलाके में गश्त शुरू करें. एसपी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में "प्रहरी" के तहत औचक निरीक्षण किया जाएगा. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला पुलिस की एक व्हाट्सएप ग्रुप भी तैयार की गई है, जिसमें पुलिस अधीक्षक से लेकर इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, आरक्षी समेत टाइगर मोबाइल के जवान भी शामिल होंगे. इसके अलावा जिला पुलिस द्वारा व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया जाएगा. इस नंबर पर लोग अपराध से संबंधित सूचना पुलिस को दे सकेंगे. पुलिस के मुताबिक सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.

जिले को पांच क्लस्टर में बांटा गया

पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने आदित्यपुर में "प्रहरी" की पहल करते हुए जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि पूरे सरायकेला -खरसावां जिले में अड्डेबाजी, छेड़खानी जैसे अपराध रोकने के लिए 128 मार्गो को चिन्हित किया गया है, जिसमें कुल 146 स्पॉट भी शामिल है. इन जगहों पर पुलिस की खास नजर बनी रहेगी. जिले के सभी थाना क्षेत्रों को पांच क्लस्टर में बांटा गया है. इस अभियान में एसपी के अलावा एसडीओ संतोष मिश्रा, आदित्यपुर, गम्हरिया, आरआईटी थाना प्रभारी, महिला अधिकारी समेत पुलिस बल मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:बोकारो में दो दिवसीय समीक्षा बैठक, लगभग 70 प्रतिशत आवेदनों का किया गया निष्पादन

ये भी पढ़ें:तेज रफ्तार ट्रेलर का कहर, कई लोगों को मारी टक्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details