बिहार

bihar

पटना में पदमुक्त सर्वेक्षण अमीनों को पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा, सम्राट चौधरी के आवास पर कर रहे थे प्रदर्शन - SURVEY AMIN

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 18, 2024, 8:56 PM IST

बिहार के पटना में प्रदर्शन कर रहे सर्वेक्षण अमीनों पर लाठीचार्ज की गई. ये सभी डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रेह थे. समझाने के बावजूद जब प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे और आवास को खाली नहीं किया तो पुलिस ने लाठी भांजनी शुरू कर दी. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
प्रदर्शन कर रहे सर्वेक्षण अमीनों पर लाठीचार्ज (Etv Bharat)

पदमुक्त अमीनों पर लाठीचार्ज (ETV Bharat)

पटना: बिहार की राजधानी पटना में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आवास के बाहर धरने पर बैठे अमीन पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. बता दें कि ये अमीन पद से मुक्त किए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. सर्वेक्षण भवन के बाहर सभी अमीन प्रदर्शन कर रहे थे, जब काफी देर तक समझाने के बाद प्रदर्शनकारी नहीं समझे तो पुलिस ने बल का प्रयोग किया और लाठीचार्ज कर सभी प्रदर्शनकारी अमीनों को हटा दिया.

सर्वेक्षण अमीनों पर लाठीचार्ज : बता दें कि सर्वेक्षण अमीन आज पटना के भू एवं राजस्व कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किए थे. इसके बाद वह लोग पटना के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आवास के बाहर पहुंच गए. अपनी मांगो को लेकर वो काफी देर से प्रदर्शन कर रहे थे, इसी दरमियान पुलिस के द्वारा बल प्रयोग करते हुए उन पर लाठीचार्ज किया गया जिसके बाद सभी लोग तितर बितर हो गए.

प्रदर्शन कर रहे थे सर्वेयर अमीन: 13 जून को सर्वेक्षण अमीन को पद से मुक्त कर दिया गया. वहीं भू एवं राजस्व विभाग की ओर से सभी जिले के जिलाधिकारी को पत्र भेज कर सर्वेक्षण अमीन से सेवा नहीं लेने की बात कही गई थी. जिसके बाद सर्वेक्षण अमीन नाराज चल रहे थे और आज पटना में जमकर प्रदर्शन किया.

550 सर्वेक्षण अमीनों को निकाला: बता दें कि सर्वेयर अमीन के 550 पदों पर नियुक्ति की गई थी. लेकिन 4 साल संविदा पर सेवा लेने के बाद उन्हें निकाल दिया गया. सरकार के इस फैसले से सर्वेक्षण अमीनों में नाराजगी है. प्रदर्शनकारियों ने पटना में नंगधड़ंग होकर प्रदर्शन किया. इसी क्रम में वित्त मंत्री सम्राट चौधरी के आवास पर भी प्रदर्शन किया लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज करके सभी प्रदर्शनकारी अमीनों को हटा दिया.

ये भी पढ़ेंः


ABOUT THE AUTHOR

...view details