जमुई: बिहार के जमुई जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के चिनवेरिया गांव में जमीन को लेकर हुए विवाद में एक किशोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. परिजनों ने हत्या का आरोप पड़ोसी पर लगाया है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिनवेरिया गांव में जमीन विवाद को लेकर एक युवक की पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान चिन्वेरिया निवासी मल्हु यादव का 15 वर्षीय पुत्र पियुष कुमार के रूप में की गई है.
शव खेत से हुआ बरामद: घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि पीयूष शुक्रवार की रात गांव में हो रहे अष्टयाम देखने गया. लेकिन सुबह तक घर नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. वहीं, शनिवार की सुबह उसका शव गांव के ही खेत से बरामद किया गया.
गांव के लोगों पर लगा आरोप: मामले को लेकर मृतक के पिता मलहु यादव ने बताया कि जमीन को लेकर गांव के ही मनी यादव, आलोक यादव, नीतीश यादव, कार्तिक यादव, मिथिलेश यादव, दामोदर यादव के साथ कई सालों से विवाद चला आ रहा था. ऐसे में उन्हें शक है कि उसकी हत्या में इन लोगों का ही हाथ है. मृतक के पिता ने बताया कि पहले भी इन लोगों द्वारा बेटे की जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसको लेकर लक्ष्मीपुर थाने में आवेदन भी दिया गया था.
"एक किशोरी की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला जमीन से जुड़ा बताया जा रहा है. जांच के बाद ही पूरे मामला सप्षट हो पाएगा. मृतक के पिता ने लक्ष्मीपुर थाने में आवेदन दिया है, जिसमें गांव के कुछ लोगों को नामजद बनाया गया है." - सतीश सुमन, एसडीपीओ, जमुई
इसे भी पढ़े- पटना में दिन-दहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, जमीन विवाद बना मौत का कारण - Murder in Patna