ETV Bharat / state

नवादा में 24 लाख रुपये के साथ साइबर अपराधी गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ पुलिस ने की कार्रवाई - Cyber Criminal - CYBER CRIMINAL

Cyber Criminal Arrested In Nawada: नवादा में 24 लाख रुपये के साथ एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने नवादा पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की है. युवक को जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दबोचा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 29, 2024, 6:29 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां छत्तीसगढ़ पुलिस ने नवादा आकर साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने अपराधी के पास से 24 लाख रुपये भी बरामद किए है. यह पूरी कार्रवाई नवादा पुलिस के सहयोग से की गई है.

एक साइबर अपराधी गिरफ्तार: मिली जानकारी के अनुसार, 24 लाख रुपये के साथ एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा नवादा पुलिस के सहयोग से की गई है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के महरथ गांव में छापेमारी कर अपराधी साेनू कुमार को गिरफ्तार किया है.

लोन दिलाने के नाम पर करता था ठगी: अपराधी साेनू कुमार के पास से 24 लाख रुपये नकद, 2 पासबुक, 2 एटीएम बरामद हुआ है. पुलिस ने 3 मोबाइल को भी जब्त कर लिया है. छत्तीसगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर ठग देश के विभिन्न प्रांत के लोगों से विभिन्न बैंकों से सस्ते दर पर लोन आदि दिलाने के नाम पर ठगी किया करता था. छत्तीसगढ़ पुलिस साइबर ठग को अपने साथ ले गई है.

24 लाख रुपये बरामद किए गए: बताया जा रहा कि गिरफ्तार सोनू ने छत्तीसगढ़ के रजहरा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के बैंक खाता से 24 लाख रुपये उड़ा लिया था. पीड़ित व्यक्ति द्वारा रजहरा थाना में अज्ञात ठग के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करा रुपये बरामदगी की गुहार लगाई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद रजहरा थाना की पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर नवादा जिले के शाहपुर थाना पहुंची.

विभिन्न बैंक के 2 पासबुक भी मिलें: वहीं, थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह के सहयोग से छत्तीसगढ़ की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महरथ गांव में छापेमारी कर 24 लाख कैश, 3 मोबाइल, 2 एटीएम कार्ड तथा विभिन्न बैंक के 2 पासबुक के साथ साइबर अपराधी सोनू को दबोच लिया.

पहले भी हो चुकी है घटना: वैसे इस इलाके में इतना बड़ा रकम की बरामदगी की कोई नई घटना नहीं है. इसके पूर्व वारिसलीगंज थाना पुलिस ने भवानी बिगहा गांव में छापेमारी कर 1.25 करोड़ रुपये के साथ तीन लग्जरी वाहनों को जब्त कर चुकी है। रजौली थाना इलाके के एक घर से भी एक करोड़ रुपये से ज्यादा की बरामदगी हुई थी.

इसे भी पढ़े- सहरसा पुलिस की त्वरित कार्रवाई: दो घंटे में अपहरण मामला सुलझाया, चार गिरफ्तार, अपहृत युवक सुरक्षित - Kidnapping case in Saharsa

नवादा: बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां छत्तीसगढ़ पुलिस ने नवादा आकर साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने अपराधी के पास से 24 लाख रुपये भी बरामद किए है. यह पूरी कार्रवाई नवादा पुलिस के सहयोग से की गई है.

एक साइबर अपराधी गिरफ्तार: मिली जानकारी के अनुसार, 24 लाख रुपये के साथ एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा नवादा पुलिस के सहयोग से की गई है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के महरथ गांव में छापेमारी कर अपराधी साेनू कुमार को गिरफ्तार किया है.

लोन दिलाने के नाम पर करता था ठगी: अपराधी साेनू कुमार के पास से 24 लाख रुपये नकद, 2 पासबुक, 2 एटीएम बरामद हुआ है. पुलिस ने 3 मोबाइल को भी जब्त कर लिया है. छत्तीसगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर ठग देश के विभिन्न प्रांत के लोगों से विभिन्न बैंकों से सस्ते दर पर लोन आदि दिलाने के नाम पर ठगी किया करता था. छत्तीसगढ़ पुलिस साइबर ठग को अपने साथ ले गई है.

24 लाख रुपये बरामद किए गए: बताया जा रहा कि गिरफ्तार सोनू ने छत्तीसगढ़ के रजहरा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के बैंक खाता से 24 लाख रुपये उड़ा लिया था. पीड़ित व्यक्ति द्वारा रजहरा थाना में अज्ञात ठग के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करा रुपये बरामदगी की गुहार लगाई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद रजहरा थाना की पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर नवादा जिले के शाहपुर थाना पहुंची.

विभिन्न बैंक के 2 पासबुक भी मिलें: वहीं, थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह के सहयोग से छत्तीसगढ़ की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महरथ गांव में छापेमारी कर 24 लाख कैश, 3 मोबाइल, 2 एटीएम कार्ड तथा विभिन्न बैंक के 2 पासबुक के साथ साइबर अपराधी सोनू को दबोच लिया.

पहले भी हो चुकी है घटना: वैसे इस इलाके में इतना बड़ा रकम की बरामदगी की कोई नई घटना नहीं है. इसके पूर्व वारिसलीगंज थाना पुलिस ने भवानी बिगहा गांव में छापेमारी कर 1.25 करोड़ रुपये के साथ तीन लग्जरी वाहनों को जब्त कर चुकी है। रजौली थाना इलाके के एक घर से भी एक करोड़ रुपये से ज्यादा की बरामदगी हुई थी.

इसे भी पढ़े- सहरसा पुलिस की त्वरित कार्रवाई: दो घंटे में अपहरण मामला सुलझाया, चार गिरफ्तार, अपहृत युवक सुरक्षित - Kidnapping case in Saharsa

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.