ETV Bharat / state

'नीतीश बाबू को जनता इस बार ऐसा उतारकर फेंकेगी कि कुछ बताने लायक नहीं बचेंगे'- प्रशांत किशोर - Prashant Kishor

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 29, 2024, 6:35 PM IST

JDU National Executive Meeting : दिल्ली में हो रही जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर एनडीए के सहयोगी दलों की नजर तो है, साथ ही बिहार के विपक्षी दलों और प्रशांत किशोर की भी नजर है.

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

पटना : जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस बार कुर्सी से ऐसा उतारेगी की कुछ बात करने लायक नहीं बचेंगे. मैं प्रशांत किशोर आपको पहले अग्रिम बधाई दे देता हूं सही नियत से किया गया काम कभी बेकार नहीं जाता.

पीके का नीतीश पर तंज : लोकसभा के चुनाव में अगर भाजपा को बड़ा बहुमत आ जाता तो एक बार में नीतीश कुमार की कहानी खत्म कर भाजपा अपने लोगों को कुर्सी पर बैठा सकती थी. बिहार की जनता को लगता है कि भाजपा का नया मुख्यमंत्री बना है तो क्यों न इनको मौका दिया जाए. मगर, नियति देखिए और पदयात्रा जो शुद्धता से की जा रही है उसकी ताकत देखिए. ऊपर वालों ने ऐसी व्यवस्था बना दी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे.

''बिहार की जनता भी चाहती है कि 2025 के बाद नीतीश कुमार नहीं चाहिए. बिहार से बाहर अगर बिहार के लोगों को मजदूरी करने नहीं जाना है तो इसके लिए हमें नीतीश कुमार को हराना होगा.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

विधानसभा लड़ने की तैयारी में जन सुराज : प्रशांत किशोर ने केवल नीतीश कुमार ही नहीं बल्कि तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव पर भी हमलावर हैं. साथ ही वह बीजेपी पर भी निशाना साध रहे हैं. प्रशांत किशोर 2025 विधानसभा चुनाव से पहले इसी साल 2 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी का गठन करने वाले हैं. सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी के संविधान बनाने के लिए कमेटी भी बना दी है.

ये भी पढ़ें-

प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

पटना : जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस बार कुर्सी से ऐसा उतारेगी की कुछ बात करने लायक नहीं बचेंगे. मैं प्रशांत किशोर आपको पहले अग्रिम बधाई दे देता हूं सही नियत से किया गया काम कभी बेकार नहीं जाता.

पीके का नीतीश पर तंज : लोकसभा के चुनाव में अगर भाजपा को बड़ा बहुमत आ जाता तो एक बार में नीतीश कुमार की कहानी खत्म कर भाजपा अपने लोगों को कुर्सी पर बैठा सकती थी. बिहार की जनता को लगता है कि भाजपा का नया मुख्यमंत्री बना है तो क्यों न इनको मौका दिया जाए. मगर, नियति देखिए और पदयात्रा जो शुद्धता से की जा रही है उसकी ताकत देखिए. ऊपर वालों ने ऐसी व्यवस्था बना दी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे.

''बिहार की जनता भी चाहती है कि 2025 के बाद नीतीश कुमार नहीं चाहिए. बिहार से बाहर अगर बिहार के लोगों को मजदूरी करने नहीं जाना है तो इसके लिए हमें नीतीश कुमार को हराना होगा.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

विधानसभा लड़ने की तैयारी में जन सुराज : प्रशांत किशोर ने केवल नीतीश कुमार ही नहीं बल्कि तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव पर भी हमलावर हैं. साथ ही वह बीजेपी पर भी निशाना साध रहे हैं. प्रशांत किशोर 2025 विधानसभा चुनाव से पहले इसी साल 2 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी का गठन करने वाले हैं. सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी के संविधान बनाने के लिए कमेटी भी बना दी है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.