हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Live: बहादुरगढ़ के गन हाउस में आग लगने से ब्लास्ट, ओपी धनखड़ के बेटे पर जानलेवा हमला, किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई - HARYANA LIVE NEWS UPDATES

Haryana Live News Updates
Haryana Live News Updates (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 5 hours ago

Updated : 5 minutes ago

चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

1:57 PM, 19 Dec 2024 (IST)

नाबालिग लड़की का अपहरण और रेप की कोशिश के दोषी को दस साल कैद की सजा

हिसार की अदालत ने नाबालिग लड़की से रेप के प्रयास व अपहरण के मामले में एक युवक को दस दस कैद की सजा सुनाई है. अदालत ने दोषी युवक पर दस हजार रुपये जुर्मान भी लगाया है. जुर्माना ना भरने पर दोषी को अलग से सजा भुगतनी होगी.

1:56 PM, 19 Dec 2024 (IST)

राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गुरुग्राम के गौरिश बेस्ट बॉक्सर घोषित

हिसार में आयोजित राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गुरुग्राम के गौरिश को बेस्ट बॉक्सर घोषित किया गया. उन्हें एसोसिएशन की टीम ने ट्रॉफी देकर समनित किया. गौरिश के परिजनों में खुशी का माहौल है. गौरिश ने आगे अतंराराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जितने का लक्ष्य बनाया है.

1:55 PM, 19 Dec 2024 (IST)

हिसार में कर्मचारियों का प्रदर्शन

हिसार: जनस्वास्थ्य विभाग के मंडल नंबर 3 में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मचारियों को वेतन नहीं दिए जाने के विरोध में हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन की पब्लिक हेल्थ ब्रांच संबंधित सर्व कर्मचारी संघ ने मंडल के मॉडल टाऊन कार्यालय पर गेट मीटिंग का आयोजन करके रोष प्रदर्शन किया. गेट मीटिंग की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान दीपक लोट ने की तथा संचालन ब्रांच सचिव राकेश वशिष्ठ ने किया। गेट मीटिंग में सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया।

1:53 PM, 19 Dec 2024 (IST)

जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में कैबिनेट मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों को फटकारा

हरियाणा के खादय नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर ने कुरुक्षेत्र में मासिक कष्ट निवारण समिति की बैठक ली. उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में मिलावटी खादय सामग्री बनाने और बेचने वालों को किसी भी कीमत पर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा. इस जिले में जो भी व्यक्ति मिलावटी खादय सामग्री बनाएगा या बेचेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

1:51 PM, 19 Dec 2024 (IST)

हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप: भिवानी को मिली ओवरऑल ट्रॉफी

हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) स्थित बॉक्सिंग हॉल में 14 से 18 दिसंबर तक चार दिवसीय 5वीं सीनियर एलिट हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप हुई. इस चैंपियनशिप का आयोजन हरियाणा बॉक्सिंग संघ, क्रीड़ा भारती और एचएयू के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. चैंपियनशिप के बेस्ट बॉक्सर गौरव पुनियानी व बेस्ट प्रमोशिंग प्रीत रहे तथा ओवरऑल ट्रॉफी साईं भिवानी को मिली और रनर अप हिसार रहा.

1:49 PM, 19 Dec 2024 (IST)

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक बोले- माफी मांगे गृहमंत्री अमित शाह

उकलाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश सेलवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संदर्भ में की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विधायक सेलवाल ने अमित शाह से तत्काल सार्वजनिक माफी की मांग की है. विधायक नरेश सेलवाल ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का योगदान देश के संविधान और सामाजिक न्याय के लिए अमूल्य है. ऐसे में उनके सम्मान के साथ किसी भी प्रकार की अनदेखी या अपमान अस्वीकार्य है.

1:48 PM, 19 Dec 2024 (IST)

जींद में गैस सिलेंडर ब्लास्ट: घर का सारा सामान जला

जींद: पिल्लूखेड़ा मंडी में बुधवार को घरेलू गैस सिलेंडर के फटने से मकान में आग लग गई. गनीमत यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नही हुई. आग से मकान में रखा सामान जल कर राख हो गया और मकान को भी नुकसान पहुंचा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस तथा तहसीलदार ने भी मौके पर पहुंच हालातों का जायजा लिया.

1:47 PM, 19 Dec 2024 (IST)

हरियाणा में बने डेढ़ करोड़ आभा कार्ड

पंचकूला: आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की डायरेक्टर संगीता तेतरवाल की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के सभागार में आभा कार्ड के लाभों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आईडीए, आईएमए, आयुष विभाग के प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया. एबीडीएम की संयुक्त निदेशक डाॅक्टर कीर्ति शर्मा और कैलाश सोनी ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन बारे विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने आभा कार्ड बनाने के फायदे बताए और मिशन को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से अलग होने की विस्तृत जानकारी भी दी.

1:32 PM, 19 Dec 2024 (IST)

रणदीप सुरजेवाला का बीजेपी पर वार

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "आज का दिन भारतीय संसदीय प्रणाली और लोकतंत्र पर एक कलंक का दिन है. पूरे देश ने दो दिन पहले देखा कि कैसे राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया. उन्होंने बाबासाहेब अंबेडकर की शिक्षाओं का मजाक उड़ाया. मकर द्वार पर कई दिनों से कांग्रेस पार्टी सहित सभी विपक्षी दल आज लोगों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पहली बार भाजपा के सांसद अराजकता पैदा करने के इरादे से आए थे. उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जो विपक्ष के नेता भी हैं, को निशाना बनाना और उन पर हमला करना चुना. जैसे ही वह आए, उन्हें भाजपा सांसदों ने धक्का दिया. वह अपना संतुलन खो बैठे. भाजपा की यह गुंडागर्दी निंदनीय है."

12:20 PM, 19 Dec 2024 (IST)

पानीपत में सेवानिवृत्त बैंककर्मी से एक करोड़ रुपये की ठगी

पानीपत में सेवानिवृत्त बैंककर्मी से एक करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. क्रेडिट कार्ड से अवैध ट्रांजेक्शन का डर दिखाकर आरोपी ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया. सेवानिवृत्त बैंककर्मी को आरोपी ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर डराकर ये राशि ठगी है.

11:53 AM, 19 Dec 2024 (IST)

झज्जर: बहादुरगढ़ के गन हाउस में आग लगने से ब्लास्ट, संचालक की मौत

झज्जर: बहादुरगढ के पुराना नजफगढ़ रोड स्थित मधु गन हाउस में भीषण आग के साथ ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट की चपेट में आए गन हाउस संचालक की मौत हो गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. सूचना मिलने पर थाना शहर पुलिस मौके पर पहुंची. फायरब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. पूरी खबर पढ़ें

9:20 AM, 19 Dec 2024 (IST)

ओपी धनखड़ के बेटे पर जानलेवा हमला

हरियाणा बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. बुधवार की रात करीब आधा दर्जन युवकों ने आशुतोष धनखड़ से मारपीट की. आरोपियों ने आशुतोष के सिर पर बेसबॉल बैट से कई वार किए और फरार हो गए.

पूरी खबर पढ़ें- हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ओपी धनखड़ के बेटे पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने सिर पर बेसबॉल बैट से किया वार - ASHUTOSH DHANKAR ATTACK

9:11 AM, 19 Dec 2024 (IST)

चंडीगढ़ में आज खाप पंचायतों की प्रेस कॉन्फ्रेंस

चंडीगढ़ में आज हरियाणा की खाप पंचायतें प्रेसवार्ता करेंगी. दोपहर 12 बजे किसान भवन चंडीगढ़ में खाप प्रधान प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. किसान आंदोलन के बारे में खाप आगामी रणनीति की जानकारी दे सकती है. माना जा रहा है कि खाप पंचायतें किसानों को समर्थन भी दे सकती हैं.

9:06 AM, 19 Dec 2024 (IST)

हरियाणा में नए जिलों को लेकर तैयारियां तेज

हरियाणा में नए जिलों को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. हरियाणा की कैबिनेट सब कमेटी ने प्रस्तावों की धरातल पर जांच करने का फैसला किया है. जिसके बाद नए जिले, उपमंडल, तहसील, उप तहसील के लिए फैसला किया जा सकता है. ये प्रस्ताव पहले संबंधित जिलों के उपायुक्त को भेजे जाएंगे.

9:04 AM, 19 Dec 2024 (IST)

कैथल में सीएम नायब सैनी का धन्यवाद कार्यक्रम

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का धन्यवाद कार्यक्रम. सीएम नायब सैनी 90 विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. आज वो कैथल के पुंडरी में रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम कार्यकर्ताओं और जनता का आभार जताएंगे. सीएम नायब सैनी पूंडरी को बड़ी सौगात भी दे सकते हैं.

9:03 AM, 19 Dec 2024 (IST)

किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के दौरान बॉर्डर खोलने को किसानों को ऑफर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने किसानों को सीधा कोर्ट आकर अपनी बात रखने का ऑफर दिया था.

9:00 AM, 19 Dec 2024 (IST)

हरियाणा में ठंड की सितम जारी

दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने हरियाणा के 5 जिलों में शीतलहर और 8 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी और जींद, मौसम विभाग ने इन 5 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.

पूरी खबर पढ़ें- हरियाणा के 5 जिलों में शीतलहर और 8 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल - HARYANA WEATHER UPDATE

Last Updated : 5 minutes ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details