हिसार: हिसार में पिछले 83 दिनों से लापता बेटी की खोज कर रहे माता-पिता के सब्र का बांध अब टूटता नजर आ रहा है. जिले के लघुसचिवालय में आजाद नगर के एक परिवार अपनी लापता बेटी की बरामदगी की मांग को पिछले एक सप्ताह से धरने पर बैठे हैं. हालांकि उनकी सुध लेने कोई नहीं पहुंचा. कुछ लोग सोशल मीडिया से मिल रही जानकारी के बाद उनके पास पहुंच कर सांत्वना जरूर दे रहे हैं. हालांकि उनकी बेटी उनको नहीं मिल रही है.
मां का छलका दर्द: लापता बच्ची की मां ने एएसआई सुनिता के प्रति नाराजगी जाहिर की है. साथ ही उनको सस्पेंड करने की मांग प्रशासन से की है. लापता बच्ची की मां ने कहा, "महिला एएसआई ने शिकायत के बाद से ही ऐसा कोई काम नहीं किया है, जिससे हमारी बेटी हमें मिल सके. हमारी बातों को भी प्रॉपर नहीं सुना जा रहा है. मेरे पति ने खाना पीना छोड़ दिया है. अगर इनको कुछ हो जाएगा तो मैं कहां जाउंगी. अगर हम यहां से 5 नहीं गए तो एक भी नहीं जाएंगे. हम यहां से जाएंगे तो अपनी बेटी को साथ लेकर जाएंगे. वरना हम यहीं धरना स्थल पर मर जाएंगे."
बेटी नहीं मिलेगी तो नहीं खाउंगा: वहीं, लड़की के पिता का कहना है कि हमने अपनी बेट के लापता होने की सूचना थाने में दी थी. में एसपी, नए एसपी, विधायक, कैबिनेट मंत्री सबसे मिलकर मदद की गुहार लगाई है. 83 दिन से अधिक का समय हो चुका है. हालांकि अब तक मुझे मेरी बेटी से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली है. मैं तीन दिनों से अन्न जल ग्रहण नहीं कर रहा हूं. जब तक मेरी बेटी नहीं मिल जाती मैं ना तो कुछ खाउंगा ना ही पिउंगा. मुझे मेरी बेटी से मिलना है. मैं, मेरी पत्नी और मेरे दो बेटे एक सप्ताह से धरना पर बैठे हैं. हालांकि अब तक मेरी बेटी को खोजकर नहीं लाया गया है. पुलिस की कार्रवाई से हम संतुष्ट नहीं हैं.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप: बता दें कि हिसार जिले के आजाद नगर थाना क्षेत्र से 16 साल की लड़की 29 सितंबर से लापता है. परिजनों ने मामले में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है. परिजनों ने बताया कि लड़की की बरामदगी के लिए स्थानीय पुलिस-प्रशासन के अलावा वे विधायक और मंत्री से गुहार लगा चुके हैं. लापता बच्ची के परिवार के साथ ही समाज के लोग भी प्रशासन से बच्ची को खोजने की मांग कर रहे हैं. वहीं, अब कर इस मामले में पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. मामले में परिजन पुलिस की लापरवाही होने की बात कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें:एसपी साहब! मैं सुसाइड कर रहा हूं... बहू की हरकतों से तंग आ चुके ससुर ने उठाया खौफनाक कदम