लातेहार: नक्सली संगठन जेजेएमपी के चार नक्सलियों को लातेहार पुलिस ने जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने दो बंदूक, आठ जिंदा गोली समेत अन्य सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है.
लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी का नक्सली किसी व्यवसायी को धमकी देकर उसे रंगदारी वसूलने छिपादोहर आने वाले हैं. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर बरवाडीह डीएसपी वेंकटेश प्रसाद ने एक छापामारी दल का गठन किया गया और नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ की गई.
पुलिस की टीम के द्वारा छिपादोहर थाना क्षेत्र के बाघटोला के पास नाका लगाकर चेकिंग अभियान शुरू की गई. इसी दौरान तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर 5 नक्सली वहां पहुंचे. लेकिन पुलिस को देखकर सभी नक्सली भागने लगे, जिसमें पुलिस ने घेराबंदी कर 4 नक्सलियों को धर दबोचा. जबकि एक नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. छानबीन के क्रम में गिरफ्तार नक्सलियों के पास से दो बंदूक और आठ गोलियां बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान छिपादोहर थाना क्षेत्र निवासी वितन लोहरा, लखन लोहरा, गुड्डू लोहरा और बरवाडीह थाना क्षेत्र निवासी बीरेंद्र सिंह के रूप में हुई.
संगठन के नाम पर भय दिखाकर रंगदारी वसूलना था मुख्य धंधा