नई दिल्ली: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के माध्यम से देश के विश्वविद्यालयों में दााखिला लेने के लिए अब कुछ घंटे का समय ही बाकी रह गई है. आज 5 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) को रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है रात 9 बजकर 50 मिनट तक आप पंजीकरण करा सकते हैं. इसके साथ ही फीस जमा करने का अंतिम समय 11 बजकर 50 मिनट है. इसके बाद पंजीकरण करने वाले छात्र अपने फॉर्म में 6 से 7 अप्रैल को रात 11.50 बजे तक करेक्शन भी कर सकते हैं. जो भी छात्र सीयूईटी यूजी में शामिल होना चाहते हैं वो एनटीए के पोर्टल www.nta.ac.in पर जाकर सीयूईटी के लिए अपना पंजीकरण जरूर कर लें. जो छात्र पंजीकरण से वंचित रह जाएंगे हो सकता है उनको आगे पंजीकरण का मौका ना मिल पाये. इसलिए इच्छुक छात्र एनटीए की वेबसाइट पर जाकर जल्दी पंजीकरण कर लें.
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) सीयूईटी के लिए पहले ही दो बार अंतिम तिथि को बढ़ा चुका है. माना ये जा रहा है कि अब तीसरी बार यूजीसी की ओर से अंतिम तिथि बढ़ाया जाना मुश्किल है. इसका एक कारण ये भी है कि सीयूईटी यूजी में शामिल होने के लिए अभी तक देश भर से कई लाख छात्र पंजीकरण कर चुके हैं. उनकी परीक्षा कराने के लिए भी एनटीए को तैयारी करनी है. इस बार सीयूईटी यूजी का आयोजन 15 से 31 मई के बीच में किया जाना है. यह यूजीसी ने पहले ही तय कर रखा है.
हालांकि, यूजीसी ने अभी तक इसकी तारीखों की घोषणा नहीं की है. लेकिन, उसने 15 से 31 मई के बीच में संभावित तारीखों का ऐलान करने का संकेत दे रखा है. इसी के अनुसार एनडीए भी अपनी तैयारी कर रहा है. इस बार सीयूईटी यूजी की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जानी है. पिछले साल अकेले, 19 लाख से अधिक छात्र सीयूईटी यूजी के लिए आए थे.