नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली से सटे नोएडा में हुई बारिश के साथ तेज सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. तापमान गिरने के साथ ही ठिठुरन बढ़ गई है. बूंदाबांदी का सिलसिला अलग-अलग इलाकों में सोमवार शाम तक जारी रहा. जिसके कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज किया गया. वहीं, मौसम विभाग ने भी ठंड को लेकर नया अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक बारिश और कोहरा पड़ सकता है.
नोएडा एनसीआर में चल रही शीतलहर के कारण लोग अलाव जलाकर ठंड के प्रभाव को दूर करने की जुगत में लगे हुए हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस हफ्ते में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से 27 और 28 दिसंबर तक यलो अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार को सूर्य देव का दर्शन कभी-कभी हो रहा है. आसमान में बादल छाये हुए है.
ठंड से अभी राहत मिलने के आसार नहीं : मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. वेस्टर्न हिमालय रीजन में वेस्टर्न साइक्लोन एक्टिव है, जिसके चलते 24 और 25 दिसंबर की सुबह के समय कोहरा छाने की संभावाना है, तो वहीं, 27 और 28 दिसंबर को बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 26 दिसंबर को भी रात के समय हल्की बारिश होने की संभावना है. नोएडा एनसीआर में इस हफ्ते अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें :