धमतरी: सीएम साय ने बुधवार को धमतरी जिले का दौरा किया. यहां सीएम ने पहले मंदिरों में पूजा पाठ की और उसके बाद जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए धमतरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. कार्यक्रम स्थल के चारों ओर बैरिकेड और चेकिंग के लिए इंतजाम किए गए थे उसके बाद भी सीएम साय की सुरक्षा में चूक देखने को मिली. सीएम की सभा में कार्यक्रम स्थल तक प्रदर्शनकारी पहुंच गए.
सीएम की सभा स्थल तक पहुंचे कांग्रेसी: सीएम की जहां सभा होनी थी वहां कांग्रेसी पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. जिसकी वजह से सीएम की सुरक्षा में चूक देखने को मिली. कांग्रेसी हाथ में काला रिबन और पोस्टर लिए हुए थे. कांग्रेसियों ने कार्यक्रम स्थल के बाहर वीआईपी गेट तक पहुंचकर साय सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उसके बाद पुलिस ने सभी कांग्रेस प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया. गनीमत रही कि कोई गंभीर घटना नहीं घटी.