छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में सीएम साय की सुरक्षा में चूक, कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे कांग्रेसी प्रदर्शनकारी - LAPSE IN CM SAI SECURITY

बुधवार को सीएम साय का धमतरी दौरा था. यहां सीएम की सुरक्षा में चूक देखने को मिली है.

LAPSE IN CM SAI SECURITY
सीएम साय का धमतरी दौरा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 8, 2025, 9:31 PM IST

Updated : Jan 8, 2025, 10:51 PM IST

धमतरी: सीएम साय ने बुधवार को धमतरी जिले का दौरा किया. यहां सीएम ने पहले मंदिरों में पूजा पाठ की और उसके बाद जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए धमतरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. कार्यक्रम स्थल के चारों ओर बैरिकेड और चेकिंग के लिए इंतजाम किए गए थे उसके बाद भी सीएम साय की सुरक्षा में चूक देखने को मिली. सीएम की सभा में कार्यक्रम स्थल तक प्रदर्शनकारी पहुंच गए.

सीएम की सभा स्थल तक पहुंचे कांग्रेसी: सीएम की जहां सभा होनी थी वहां कांग्रेसी पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. जिसकी वजह से सीएम की सुरक्षा में चूक देखने को मिली. कांग्रेसी हाथ में काला रिबन और पोस्टर लिए हुए थे. कांग्रेसियों ने कार्यक्रम स्थल के बाहर वीआईपी गेट तक पहुंचकर साय सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उसके बाद पुलिस ने सभी कांग्रेस प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया. गनीमत रही कि कोई गंभीर घटना नहीं घटी.

धमतरी में सीएम साय का विरोध (ETV BHARAT)
धमतरी में कांग्रेस नेताओं का हंगामा (ETV BHARAT)

हिरासत में 10 से ज्यादा कांग्रेसी: धमतरी पुलिस ने 10 से ज्यादा कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में लिया. उसके बाद मौके पर शांति व्यवस्था कायम हो सकी. कांग्रेसियों ने कानून व्यवस्था, अवैध रेत खनन, अवैध प्लाटिंग, किसानों से धान खरीदी, समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया. करीब 10 मिनट तक कांग्रेसियों ने जमकर हल्ला मचाया. उसके बाद पुलिस के एक्शन में आने से मामला शांत हुआ.

सीएम की सभा में पहुंचे कांग्रेसी नेता (ETV BHARAT)

धमतरी में सीएम ने स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम में शिरकत की और लोगों को स्वामित्व वितरण कार्ड बांटा. इसके अलावा हितग्राही सम्मान कार्यक्रम में भी सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए.

अबूझमाड़ पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, 21 लाख के थे इनामी

पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में बड़ा अपडेट, मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को ज्यूडिशियल रिमांड

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज को कैबिनेट मंत्री का दर्जा

Last Updated : Jan 8, 2025, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details