कबीरधाम: भोरमदेव थाना इलाके के राजानवागांव में युवक ने एयरगन से गोली मारकर लंगूर की हत्या कर दी. वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए लंगूर की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लंगूर की हत्या के विरोध बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठनों जमकर विरोध प्रदर्शन किया. फॉरेस्ट विभाग ने लंगूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. आरोपी महेश सोनी पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
लंगूर की एयरगन से गोली मारकर हत्या: वन विभाग के मुताबिक लंगूर को गोली मारने वाले युवक का नाम महेश सोनी है. आरोपी युवक राजानवागांव में रहता है. लंगूर युवक के घर की छत पर उछलकूद मचा रहा था. इसी बीच महेश सोनी ने अपने एयरगन से लंगूर पर निशाना साधकर गोली चला दी. एयरगन से फायर होते ही लंगूर वहीं ढेर हो गया. आस पास के लोगों ने तुरंत इस बात की सूचना बजरंग दल और हिंदू संगठनों को दी. बाद में वन विभाग की टीम ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है.