उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर आया मलबा, कई घंटे बंद रहा रोड, मलबा आने से बार-बार अवरुद्ध हो रहा मार्ग - Landslide on Badrinath Highway

उत्तराखंड में भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी है. सबसे ज्यादा परेशानी ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर हो रही है, जहां बार-बार मलबा आने से हाईवे बंद रहा है. गुरुवार को भी लैंडस्लाइड के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे काफी देर तक बंद रहा.

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 4, 2024, 5:37 PM IST

Etv Bharat
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर आया मलबा (सोर्स- चमोली पुलिस.)

देहरादून: उत्तराखंड में बीते दो दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण पहाड़ में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है. रास्ते बंद होने के कारण आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार चार जुलाई को भारी बारिश होने के कारण चमोली जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भी भारी मलबा आ गया, जिसका हाईवे अवरुद्ध हो गया था. फिलहाल हाईवे खोल दिया है. चमोली पुलिस ने ही ये जानकारी दी है.

चमोली पुलिस की तरफ से बताया गया है कि लामबगड़ के पास ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर मलवा और नाले से तेज पानी आने के कारण रोड अवरुद्ध हो गया था. इसीलिए यात्रियों को देवदर्शनी और पांडुकेश्वर में रोका गया था.

पुलिस ने बताया कि NHAI ने रास्ते खोलने के लिए दो पोकलैंड मशीन भेजी थी. जिनकी मदद से मलबा हटाया गया, लेकिन लगातार हो रही बारिश और नाले से तेज रफ्तार के साथ आ रहे पानी के कारण हाईवे बार-बार अवरुद्ध हो रहा है.

बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में 6 जुलाई तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. मौमस विभाग के अलर्ट को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने विशेष सर्तकता बरत रखी है. संवेदनशाील क्षेत्रों में एसडीआरएफ को भी तैनात किया हुआ है. साथ ही पुलिस-प्रशासन की तरफ से चारधाम यात्रियों और पर्यटकों से अपील की जा रही है कि वो मौसम को देखकर ही सफर करें. अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकले.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details