चंबा:मणिमहेश जाने वाले रास्ते में एक बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है. यहां पहाड़ से भारी मात्रा में पत्थर और मलबा गिरा है. जानकारी के मुताबिक जिस वक्त यह लैंडस्लाइड हुआ उस समय वहां पर कोई भी यात्री मौजूद नहीं था. ऐसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है.
लैंडस्लाइड से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. जानकारी के मुताबिक इसे एक यात्री ने बनाया है. बहरहाल उपमंडलीय प्रशासन ने डल झील की ओर रुख करने वाले यात्रियों को मुख्य रास्ते से ऊपर की ओर ना जाने की सख्त हिदायत दी है.
एहतियात के तौर पर चेतावनी का एक बोर्ड भी मौके पर लगा दिया गया है. यह लैंडस्लाइड हड़सर से डल झील की ओर जाने वाले रास्ते में गूईनाला और दोनाली के बीच हुआ है. लैंडस्लाइड के चलते डल झील की ओर जाने वाला मुख्य रास्ता बंद हो गया है. लैंडस्लाइड होने से मुख्य सड़क पर काफी मात्रा में मलबा और पत्थर सड़क पर गिरे हैं.
सूचना मिलते ही उपमंडलीय प्रशासन ने हड़सर से डल झील की ओर जाने वाले मुख्य रास्ते से आवाजाही ना करने की अपील की है. प्रशासन ने यात्रियों को निर्देश दिया है कि पुराने रास्ते के जरिए आवाजाही करें, ताकि किसी प्रकार का नुकसान ना हो.