झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तमाड़ में मिला कुकर बम, सुरक्षाबलों ने किया डिफ्यूज - Land mines in Tamar - LAND MINES IN TAMAR

Anti Naxal Operation in Ranchi. रांची पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया है. तमाड़ में एक सड़क के नीचे से लैंड माइंस बरामद किया गया, जिसे बाद में डिफ्यूज कर दिया गया.

तमाड़ में मिला कुकर बम
तमाड़ में मिला कुकर बम

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 11, 2024, 5:41 PM IST

Updated : Apr 11, 2024, 7:59 PM IST

तमाड़ में मिला कुकर बम

रांची: जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र में एक अर्धनिर्मित सड़क के नीचे से पुलिस की टीम ने 8 किलो का लैंड माइंस बरामद किया है. नक्सलियों के द्वारा एक कुकर में विस्फोटक भरकर उसे लैंड माइंस में तब्दील किया गया था. जगुआर की बीडीएस टीम ने बरामद लैंड माइंस को निष्क्रिय कर दिया है.

कुकर को बनाया था बम

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि तमाड़ थाना क्षेत्र के मोनोगोरा से अनारगोला जाने वाली सड़क पर एक शक्तिशाली लैंड माइंस बरामद किया गया, जिसे जगुआर की बम निरोधक दस्ते के द्वारा विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया गया है. एसएसपी के अनुसार लोकसभा चुनाव को देखते हुए रांची पुलिस और एसएसबी के जवानों के द्वारा लगातार एरिया डोमिनेशन का काम किया जा रहा है.

इसके लिए जंगली इलाकों में बने सड़क पुलिया और बड़े नालों की चेकिंग की जा रही है. एरिया डोमिनेशन के दौरान ही सड़क के किनारे सटा हुआ कुछ कोटक वायर नजर आया, जिसके बाद पुलिस के जवान जब सावधानीपूर्वक वायर के अंतिम छोर तक पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सड़क के निचे लैंड माइंस लगा हुआ है.

जगुआर से बुलाया गया बीडीएस टीम

लैंडमाइंस बरामद होने की सूचना तमाड़ थाने की टीम के द्वारा वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गई. इसके बाद झारखंड जगुआर की एक बीडीएस टीम मौके पर पहुंची और लैंडमाइंस को सुरक्षित तरीके से जमीन से बाहर निकाला. नक्सलियों ने एक कुकर को ही लैंडमेंस में तब्दील कर दिया था. लैंडमाइंस के वायर को सड़क के दूसरी तरफ छुपा कर रखा गया था. ताकि अगर उस सड़क से सुरक्षाकर्मी गुजरते तो उन्हें विस्फोट कर निशाना बनाते. बीडीएस की टीम के द्वारा बरामद कुकर बम को जमीन से बाहर निकाल कर उसमें विस्फोट करवाकर उसे नष्ट कर दिया गया.

डीमाइनिंग का काम जारी

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि ऐसा लगता है कि काफी पहले से ही नक्सलियों के द्वारा लैंडमाइंस को जमीन के भीतर लगाकर रखा गया था. तमाड़ में फिलहाल नक्सलियों का कोई मूवमेंट नहीं है. बरामद कुकर बम भी काफी पुराना लग रहा था इससे यह साबित होता है कि यह बहुत पहले लगा कर रखा गया था.

गौरतलब है कि रांची का तमाड़ इलाका एक समय नक्सलियों के प्रभाव में आता था. लेकिन सुरक्षा बलों के लगातार अभियान चलाए जाने की वजह से नक्सलियों के पांव इस इलाके से उखड़ गए. एक समय यहां कुख्यात कुंदन पाहन और महाराज प्रमाणिक जैसे कुख्यात नक्सली कमांडर सक्रिय थे लेकिन अब दोनों आत्मसमर्पण कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

12 नक्सलियों ने एक साथ किया सरेंडर, लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता - Naxalites surrender in Jharkhand

चाईबासा में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के प्लान को किया नाकाम, 3 आईईडी बरामद कर किया नष्ट - Security forces destroyed 3 IED

नक्सलियों का मंसूबा जवानों ने किया नाकाम, 10 IED बम और स्पाइक होल बरामद कर किया नष्ट

चाईबासा में पांच किलो का IED बरामद, सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था बम

Last Updated : Apr 11, 2024, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details