बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेटी रोहिणी आचार्य के लिए छपरा में पहली बार प्रचार करने पहुंचे लालू , बोले तेजस्वी- 'आगे भी जारी रहेगा अभियान' - Lalu Yadav Election Campaign - LALU YADAV ELECTION CAMPAIGN

Lalu Yadav Election Campaign: जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि लालू यादव को चुनाव प्रचार करने से रोका जा रहा है. इस बीच आरजेडी सुप्रीमो अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के पक्ष में प्रचार करने के लिए छपरा पहुंचे हैं. लालू यहां 3-4 दिन रुकने वाले हैं. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सारण उनकी (लालू) कर्मभूमि है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला किया.

बेटी रोहिणी आचार्य के लिए छपरा में पहली बार प्रचार करेंगे लालू यादव, बोले तेजस्वी- 'आगे भी जारी रहेगा अभियान'
बेटी रोहिणी आचार्य के लिए छपरा में पहली बार प्रचार करेंगे लालू यादव, बोले तेजस्वी- 'आगे भी जारी रहेगा अभियान'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 17, 2024, 3:06 PM IST

तेजस्वी यादव का बयान

पटना:लोकसभा चुनाव 2024 में जीत के लिए पार्टियों की जोर आजमाइश जारी है. पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर थमने वाला है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने चुनाव प्रचार से दूरी बना रखी थी, इस पर जदयू नेता नीरज कुमार ने हमला करते हुए तेजस्वी यादव को घेरा था. अब लालू यादव चुनावी मैदान में अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के लिए उतर गए हैं. लालू छपरा में रोहिणी के लिए चुनाव अभियान चलाएंगे. इस पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए एनडीए पर तंज कसा है.

'सारण लालू जी की कर्मभूमि': नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि"सारण उनकी (लालू यादव) कर्मभूमि रही है. हमेशा से लोगों ने वहां आशीर्वाद दिया है.लोगों का मांग थी कि उनके बीच लालू यादव आएं. सारण लोकसभा सीट से रोहिणी आचार्य आरजेडी उम्मीदवार हैं. ऐसे में खुद उनके पिता लालू जनता से उनके लिए जीत का आशीर्वाद मांगने पहुंचे हैं.

"वे (लालू यादव) नेता हैं, उनके नेतृत्व में यहां INDIA गठबंधन चल रहा है वे क्यों नहीं (प्रचार) करेंगे.जो लोग संविधान को बदलेंगे खुद ही खत्म हो जाएंगे."-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

लालू का छपरा में पहला चुनाव प्रचार: बता दें कि आरजेडी की तरफ से सिर्फ तेजस्वी यादव ने ही प्रचार करने की बागडोर अपने हाथ में ले रखी है और घूम-घूमकर प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं. मीसा भारती और रोहिणी आचार्य अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में प्रचार कर रही हैं. अब तक लालू यादव और राबड़ी देवी ने एक भी चुनाव प्रचार नहीं किया है. तेज प्रताप यादव भी चुनाव प्रचार में कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में लालू यादव की छपरा में ये पहली रैली होगी, जो वो अपनी बेटी रोहिणी के लिए कर रहे हैं.

JDU ने लगाया था ये आरोप:जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो लालू यादव को जानबूझकर सभा में जाने से रोक रहे हैं, क्योंकि सभा में जाने से लालू यादव को देखते ही राजनीतिक खौफ पैदा हो जाता है.लालू यादव को राजनैतिक नजरबंद कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-

एनडीए या महागठबंधन, कौन किस पर पड़ेगा भारी? जानिए सारण लोकसभा सीट का समीकरण - lok sabha election 2024

'तेजस्वी ने अपने पिता लालू यादव को किया नजरबंद, चुनावी सभा में जाने से रोक रहे', जेडीयू का आरोप - Niraj Kumar

ABOUT THE AUTHOR

...view details