बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्या हुआ तेरा वादा? लालू ने PM मोदी को दिलायी चीनी मिल से लेकर विशेष राज्य के दर्जे तक की याद - Lalu Yadav Attacks PM Modi - LALU YADAV ATTACKS PM MODI

RJD President Lalu Yadav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन से पहले ही आरजेडी ने उन पर हमले तेज कर दिए हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनको 2014 के वादों की याद दिलाई. चीनी मिल से लेकर विशेष राज्य के दर्जे तक पर पीएम से कई सवाल पूछे हैं.

PM Modi Patna Road Show
लालू यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 12, 2024, 10:10 AM IST

पटना: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना आ रहे हैं. शाम को वह पटना में रोड शो करेंगे. वहीं उनके पटना आगमन से ठीक पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने पीएम मोदी को उनके वादों की याद दिलाई है. सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर उनसे 2014 और 2019 के वायदों पर जवाब मांगा है.

क्या हुआ तेरा वादा?:आरजेडी अध्यक्ष ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि प्रधानमंत्री ने 2014 में बोला था, 'चीनी मिल खुलवाकर इसी मिल की बनी चीनी की चाय पीऊंगा.' लालू ने पूछा कि 10 साल हो गए, आखिर क्या हुआ आपके वादों का. उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि जो प्रधानमंत्री अपने वादेनुसार प्रदेश में एक छोटी सी चीनी मिल नहीं खुलवा सकता हो?

विशेष राज्य के दर्जे पर भी घेरा: लालू यादव ने आगे लिखा कि जो प्रधानमंत्री विशेष राज्य के दर्जे से लेकर 𝟏𝟎 वर्षों में अपने बड़े-बड़े आसमानी वादों में से एक रत्ती भर भी वादा पूरा ना कर सका हो? जो प्रधानमंत्री भरे मंच से अपने ही सहयोगी दल के मुख्यमंत्री द्वारा हाथ जोड़ गिड़गिड़ाने पर भी 𝟏𝟎𝟎 बरस पुरानी एवं ऐतिहासिक पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा तक ना दे सके? ऐसे प्रधानमंत्री रोड क्या चाहे गली-गली घूम नुक्कड़ नाटक करे, इससे बिहार को क्या फायदा होगा?

सारा निवेश गुजरात ही क्यों गया?: आरजेडी अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, बिहारी बुड़बक नहीं है. बिहार के लोग अच्छे से जानते है कि बिहार से 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 𝐌𝐏 लेकर बिहार की जगह सब कुछ गुजरात में ही किया और सब निवेश गुजरात ही ले गए जबकि लंबे समय से बिहार में 𝐍𝐃𝐀 सरकार है। फिर 𝟓 साल बाद चुनाव में बिहार घूमने आते हैं.𝟑 चरण में बिहार ने सड़क पर ला ही दिया बाकी बचे 𝟒 चरणों में गली-गली में चक्कर लगवा देगा. ई बिहार है बिहार.'

पटना में पीएम मोदी का रोड शो: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना आ रहे हैं और अगले 24 घंटे तक वह बिहार में रहेंगे. आज पटना में रोड शो है. सोमवार को पीएम हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम के निशाने पर हमेशा से लालू प्रसाद और उनका परिवारवाद रहा है. अब देखना होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालू प्रसाद के इन सवालों का जवाब किस अंदाज में देते हैं.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details