पटना:बिहार विधानसभा पोर्टिको में आज अचानक लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार आमने-सामने हो गए. नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद दोनों नेता पहली बार एक दूसरे से मिले थे. दोनों ने एक दूसरे से हालचाल पूछा. सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव का हंसते हुए हाथ पकड़ लिया. दोनों ने एक-दूसरे को जवाब दिया. उस वक्त राबड़ी देवी भी लालू प्रसाद यादव के साथ थे. नीतीश कुमार ने लालू और राबड़ी दोनों को प्रणाम किया.
लालू नीतीश की मुलाकात:नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच हुई मुलाकात पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा यह कोई नई बात नहीं है. दोनों नेताओं के बीच पहले भी मुलाकात होती रही है. आज भी हुई है और आगे भी मुलाकात हो सकती है. इसमें कुछ भी अस्वाभाविक वाली बात नहीं है. वहीं पार्टी विरोधी बयान देने वाले जदयू विधायकों के सवाल पर उन्होंने कहा यदि पार्टी के विधायक देर से आने या अनुपस्थित रहने का वाजिब वजह देंगे तो पार्टी फिर विचार करेगी.
'पार्टी अपने विधायकों के खिलाफ नहीं होती':उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी अपने विधायकों के खिलाफ नहीं होती है. पार्टी नेतृत्व सिर्फ यही चाहता है कि उसके विधायक सदन में समय पर उपस्थित रहे. पार्टी के निर्देश का पालन करें. विजय चौधरी ने कहा कि अधिकांश सदस्य आ ही चुके थे कुछ देर से आए हैं तो संतोषजनक कारण बताएंगे तो पार्टी उसे देखेगी. मुख्यमंत्री से भी विधायकों ने मुलाकात की है. इस पर विजय चौधरी ने कहा यह दोनों के बीच की मुलाकात है.
"लालू प्रसाद यादव और सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात कोई नई बात नहीं है. दोनों नेताओं के बीच पहले भी मुलाकात होती रही है. आज भी हुई है और आगे भी मुलाकात हो सकती है. इसमें कुछ भी अस्वाभाविक वाली बात नहीं है."-विजय कुमार चौधरी,शिक्षा मंत्री