ललितपुर: जिले के तीन बूथ पर 100 प्रतिशत मतदान कराने वाले आईएएस अधिकारी अक्षय त्रिपाठी को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश की ओर से सम्मानित किया है. 15 राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 के अवसर पर निर्वाचन आयोग ने अक्षय त्रिपाठी को बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड से सम्मानित किया. इस संबंध में पिछले दिनों विनय कुमार पाठक संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अक्षय त्रिपाठी को पत्र लिखकर अवार्ड में चयनित होने की जानकारी दी थी. कार्यालय में प्रशस्ति पत्र व मूवमेंट प्राप्त करने के लिए कहा था.
दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान अक्षय त्रिपाठी ने अपने नेतृत्व में तीन बूथ पर 100 मतदान कराए थे. जिसको लेकर प्रदेश में अक्षय त्रिपाठी की खूब सराहना हुई थी. इसके साथ ही विधानसभा महरौनी के बुदनीनाराहट के बीएलओ राजेश कुमार और बम्हौरीनागल के बीएलओ मनोज प्रकाश शिक्षा मित्र को भी बेस्ट बीएलओ 2024 से सम्मानित किया गया.
संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को सुगम व एकीकृत करते हुए जिलाधिकारी ने कलैक्ट्रेट सभागार में कंट्रोल रूम में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना कराई थी, जिसके माध्यम से निर्वाचन संबंधी प्रत्येक गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी गई. कंट्रोल रूप में में ग्लोबल नेविगेशन सिस्टम एक्टिवेट किया गया, जिसके माध्यम से सेक्टर मजिस्ट्रेट व पालिंग पार्टियों की लाइव लोकेशन मिली, साथ ही वेबकास्टिंग हेतु 12 पीसी सिस्टम लगाये गए थे, जिससे सभी मतदान स्थलों की लाइव लोकेशन देखी जा रही थी.