उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड से सम्मानित हुए ललितपुर DM अक्षय त्रिपाठी, तीन बूथों पर कराया था 100% मतदान - BEST ELECTORAL PRACTICES AWARD

निर्वाचन आयोग की तरफ से किया गया सम्मानित, प्रशस्ति पत्र व मूवमेंट पत्र दिया गया.

DM अक्षय त्रिपाठी
DM अक्षय त्रिपाठी (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2025, 1:11 PM IST

ललितपुर: ‌जिले के तीन बूथ पर 100 प्रतिशत मतदान कराने वाले आईएएस अधिकारी अक्षय त्रिपाठी को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश की ओर से सम्मानित किया है. 15 राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 के अवसर पर निर्वाचन आयोग ने अक्षय त्रिपाठी को बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड से सम्मानित किया. इस संबंध में पिछले दिनों विनय कुमार पाठक संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अक्षय त्रिपाठी को पत्र लिखकर अवार्ड में चयनित होने की जानकारी दी थी. कार्यालय में प्रशस्ति पत्र व मूवमेंट प्राप्त करने के लिए कहा था.

दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान अक्षय त्रिपाठी ने अपने नेतृत्व में तीन बूथ पर 100 मतदान कराए थे. जिसको लेकर प्रदेश में अक्षय त्रिपाठी की खूब सराहना हुई थी. इसके साथ ही विधानसभा महरौनी के बुदनीनाराहट के बीएलओ राजेश कुमार और बम्हौरीनागल के बीएलओ मनोज प्रकाश शिक्षा मित्र को भी बेस्ट बीएलओ 2024 से सम्मानित किया गया.

संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को सुगम व एकीकृत करते हुए जिलाधिकारी ने कलैक्ट्रेट सभागार में कंट्रोल रूम में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना कराई थी, जिसके माध्यम से निर्वाचन संबंधी प्रत्येक गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी गई. कंट्रोल रूप में में ग्लोबल नेविगेशन सिस्टम एक्टिवेट किया गया, जिसके माध्यम से सेक्टर मजिस्ट्रेट व पालिंग पार्टियों की लाइव लोकेशन मिली, साथ ही वेबकास्टिंग हेतु 12 पीसी सिस्टम लगाये गए थे, जिससे सभी मतदान स्थलों की लाइव लोकेशन देखी जा रही थी.

इसके अलावा एमपीएस एप, ईवीएम रीप्लेसमेंट व एंकोर फीडिंग सिस्टम व निर्वाचन सम्बंधी सूचना व जानकारी हेतु 17 टेलीफोन एक्टिवेट कराये गए थे. मतदान प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए 2 एआरओ, 15 जोनल व 107 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए थे.

इसके अलावा 8 एफएसटी व 6 एसएसटी टीमें भी बनायी गई थीं. साथ ही गांव से बाहर गए मतदाताओं को मतदान हेतु वापस लाया गया. इन सब का परिणाम यह हुआ कि जनपद के दो ग्रामों में शत-प्रतिशत मतदान हुआ.

यह भी पढ़ें: सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन पदाधिकारी चुने गए बांका DM, बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड से होंगे सम्मानित - BANKA DM ANSHUL KUMAR

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 ; आगरा डीएम को बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवाॅर्ड आज लखनऊ में मिलेगा सम्मान - BEST ELECTORAL PRACTICES AWARD

ABOUT THE AUTHOR

...view details