पटना:मोकामा में पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंहके समर्थकों और सोनू-मोनू के समर्थकों के बीच फायरिंग की घटना पर बिहार में सियासी उबाल है. विपक्षी जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सरकार को घेरने में लगे हैं तो एनडीए के नेता सरकार के बचाव में उतर आए हैं. केन्द्रीय मंत्री और जदयू के कद्दावर नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है.
मोकामा फायरिंग से नाम जोड़ने पर बिफरे ललन सिंह:मोकामा फायरिंग मामले में तेजस्वी यादव ने सवाल उठाते हुए कहा था कि अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है. वहीं गोलीकांड से ललन सिंह का भी विपक्ष नाम जोड़ रहा है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री बिफर गए. ललन सिंह ने तेजस्वी यादव को लालू यादव और राबड़ी देवी के शासन काल की याद दिलाई. अनंत सिंह को लेकर तेजस्वी यादव सवाल उठा रहे हैं तो उनकी पत्नी नीलम देवी को टिकट देने को लेकर ललन सिंह आरजेडी से सवाल पूछ रहे हैं.
"कौन मेरा मोकामा फायरिंग से नाम जोड़ रहा है? विपक्ष के लोगों की बातों का हम जवाब नहीं देते हैं. ये धंधा उनलोगों का है. तेजस्वी अपना काम करते रहें. नीतीश कुमार थके नहीं है. नीतीश जी काम करने वाले हैं और ये लोग बात बनाने वाले हैं."-ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री
क्या कहा था तेजस्वी ने?: इससे पहले तेजस्वी यादव ने मोकामा शूटआउट पर कहा था कि अपराध इस सरकार में आदत सी बन गई है. भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है. सीएम ने घटना पर चुप्पी साध ली है और अपराधी इंटरव्यू दे रहे हैं. नीतीश कुमार ने अपनी कलम से दो-दो अपराधियों को जेल से बाहर निकाला और उन दोनों के घर भी जाते हैं.
अनंत सिंह की पत्नी ने आरजेडी से लड़ा था उपचुनाव: अनंत सिंह को जेल से बाहर निकालने को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. वहीं तेजस्वी यादव पर ललन सिंह ने हमला करते हुए पूछा था कि अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को क्यों टिकट दिया था. दरअसल नीलम देवी ने मोकामा उपचुनाव में आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. हालांकि अब आरजेडी से नीलम देवी के संबंध बिगड़ चुके हैं.