बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनंत सिंह मामले से जुड़ रहा ललन सिंह का नाम? गुस्से में बोले केंद्रीय मंत्री- 'ये धंधा विपक्ष का है' - LALAN SINGH

अनंत सिंह मामले को लेकर सियासी पारा हाई है. ललन सिंह का नाम जोड़ने पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताते हुए तेजस्वी यादव पर हमला किया.

LALAN SINGH GOT ANGRY
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 27, 2025, 2:49 PM IST

पटना:मोकामा में पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंहके समर्थकों और सोनू-मोनू के समर्थकों के बीच फायरिंग की घटना पर बिहार में सियासी उबाल है. विपक्षी जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सरकार को घेरने में लगे हैं तो एनडीए के नेता सरकार के बचाव में उतर आए हैं. केन्द्रीय मंत्री और जदयू के कद्दावर नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है.

मोकामा फायरिंग से नाम जोड़ने पर बिफरे ललन सिंह:मोकामा फायरिंग मामले में तेजस्वी यादव ने सवाल उठाते हुए कहा था कि अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है. वहीं गोलीकांड से ललन सिंह का भी विपक्ष नाम जोड़ रहा है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री बिफर गए. ललन सिंह ने तेजस्वी यादव को लालू यादव और राबड़ी देवी के शासन काल की याद दिलाई. अनंत सिंह को लेकर तेजस्वी यादव सवाल उठा रहे हैं तो उनकी पत्नी नीलम देवी को टिकट देने को लेकर ललन सिंह आरजेडी से सवाल पूछ रहे हैं.

ललन सिंह का तेजस्वी यादव पर पलटवार (ETV Bharat)

"कौन मेरा मोकामा फायरिंग से नाम जोड़ रहा है? विपक्ष के लोगों की बातों का हम जवाब नहीं देते हैं. ये धंधा उनलोगों का है. तेजस्वी अपना काम करते रहें. नीतीश कुमार थके नहीं है. नीतीश जी काम करने वाले हैं और ये लोग बात बनाने वाले हैं."-ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री

क्या कहा था तेजस्वी ने?: इससे पहले तेजस्वी यादव ने मोकामा शूटआउट पर कहा था कि अपराध इस सरकार में आदत सी बन गई है. भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है. सीएम ने घटना पर चुप्पी साध ली है और अपराधी इंटरव्यू दे रहे हैं. नीतीश कुमार ने अपनी कलम से दो-दो अपराधियों को जेल से बाहर निकाला और उन दोनों के घर भी जाते हैं.

अनंत सिंह की पत्नी ने आरजेडी से लड़ा था उपचुनाव: अनंत सिंह को जेल से बाहर निकालने को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. वहीं तेजस्वी यादव पर ललन सिंह ने हमला करते हुए पूछा था कि अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को क्यों टिकट दिया था. दरअसल नीलम देवी ने मोकामा उपचुनाव में आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. हालांकि अब आरजेडी से नीलम देवी के संबंध बिगड़ चुके हैं.

अनंत सिंह ने कर दिया था सरेंडर:बता दें कि 22 जनवरी को अनंत सिंह और सोनू मोनू के समर्थकों के बीच मोकामा में फायरिंग हुई थी. इसके दो दिन बाद 24 जनवरी को अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्हें बेऊर जेल में रखा गया है.

अरविंद केजरीवाल पर हमला: वहीं ललन सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर भी हमला किया और कहा कि दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी का खाता बंद होने वाला है. केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों का वोट लेकर उनको कष्ट में रखा है. पूर्वांचल के लोगों के रहने वाले कॉलोनी की हालत देख लीजिए, कोई काम नहीं किये. वो लोग सिर्फ बात बनाते हैं और माल कमाते हैं.

थका हुआ सीएम बताने पर तेजस्वी पर हमला: नीतीश कुमार के थक जाने के आरोप पर उन्होंने ने कहा कि तेजस्वी जी को जो कहना है कहते रहें. नीतीश कुमार 20 साल शासन करने के बाद आज भी ज़िलों का दौरा कर रहे हैं और नीतीश जी काम करने वाले हैं ये लोग बात बनाने वाले हैं बात बनाते रहे. तेजस्वी यादव का काम है बोलना तो बोलने दीजिए. सिर्फ बोल ही सकते हैं क्योंकि जनता तो उन्हें पहले ही रिजेक्ट कर चुकी है.

ये भी पढ़ें

अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में किया सरेंडर, क्या पूर्व बाहुबली को सता रहा जान का डर?

Anant Singh : 'यही दिन देखने के लिए RJD से..' बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी ने तेजस्वी से पूछा

ABOUT THE AUTHOR

...view details