झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में जेवर दुकान में सेंधमारी, लाखों के गहने उड़ा ले गए चोर, डोरंडा पुलिस लगाती रह गई गश्त - LAKHS STOLEN FROM JEWELLERY SHOP

रांची में दुकानों में चोरी की घटना घटी है. मामला डोरंडा थाना क्षेत्र का है.

Lakhs stolen from a jewellery shop in Ranchi
जेवर दुकान (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 2, 2025, 1:41 PM IST

रांचीः नए साल को लेकर रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सभी थाना प्रभारियों को विशेष रूप से अलर्ट रहने को कहा था. डोरंडा इलाके में चोरों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए एक जनवरी की रात एक जेवर दुकान सहित दो दुकानों में सेंधमारी कर लाखो के गहने उड़ा लिए.

सीसीटीवी भी उखाड़ ले गए, 15 लाख के गहने गायब

रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित श्री कृष्णा ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों के द्वारा सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना एक जनवरी की देर रात की है. जेवर दुकान के मालिक गोपाल सोनी ने बताया कि 1 जनवरी की रात उनके जेवर दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा 10 से 15 लाख रुपए के गहने चोरी कर लिए गए हैं.

चोर दुकान के पीछे वाली दीवार को काटकर अंदर घुसे थे और तिजोरी को तोड़कर उसमें रखा सारा गहना लेकर रफूचक्कर हो गए. दुकान में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था लेकिन चोर डीवीआर और सीसीटीवी कैमरा दोनों उखाड़ कर अपने साथ लेते चले गए. जेवर दुकान के बगल स्थित एक दुकान में भी सेंधमारी कर चोरी को अंजाम दिया गया है लेकिन वहां चोरों को कुछ विशेष हाथ नहीं लगा.

डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने की जांच

चोरी की वारदात की जानकारी मिलने के बाद हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा और डोरंडा थाने की टीम मौके पर पहुंची. चोरों का सुराग हासिल करने के लिए मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. हालांकि अभी तक चोरों का कोई सुराग पुलिस को हाथ नहीं लगा है.

जांच जारी है
मौके पर पहुंचे हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि अज्ञात चोरों के द्वारा जेवर दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम के द्वारा जांच कराई गई है. पुलिस की टीम को कुछ सुराग हाथ लगे हैं, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details