लखीसराय: बिहार की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सबसे बड़ा श्रेय शिक्षकों को ही जाता है. ऐसे में शिक्षा के क्षेत्र में अपना अहम योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है. इसी क्रम में लखीसराय डीएम ने 85 शिक्षकों को सम्मानित किया है.
विभिन्न स्कूलों के शिक्षक हुए सम्मानित: मिली जानकारी के अनुसार, लखीसराय में विभिन्न स्कूलों के प्रधान शिक्षक और प्राचार्य को प्रस्वीकृत पत्र देकर जिला अधिकारी ने सम्मानित किया है. यह सम्मान जिला समाहारणालय स्थित मंथना भवन में दिया गया. इस दौरान शिक्षा विभाग के आलाअधिकारी भी मौजूद दिखें.
अच्छा कार्य करने पर मिला अवॉड:बताया जा रहा कि वित्तिय वर्ष 2023 में शिक्षा जगत में अच्छा कार्य करने के लिए 85 शिक्षकों को चयनित किया गया था. इसमें शिप्रधान शिक्षक और प्राचार्य शामिल थे. डीएम ने इन सभी को प्रस्वीकृत पत्र देकर 26 जनवरी के उपलक्ष्य में सम्मानित किया है. इसकी अध्यक्षता शिक्षा विभाग के डीपीओ द्वारा की गई. जबकि इस मौके पर एसडीएम डॉ निशांत कुमार भी उपस्थित रहे.