बिहार

bihar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 12, 2024, 7:37 PM IST

ETV Bharat / state

लखीसराय में करोड़ों का गबन करने वाला CSP संचालक गिरफ्तार, हरियाणा से दो अभियुक्त दबोचे गए - CSP Operator

CSP Operator Arrested: लखीसराय के स्टेट बैंक में सीएसपी संचालक द्वारा 6 हजार ग्राहकों के जमा करोड़ों रुपए निकालकर फरार होने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मामले में दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इसमें गबन करने वाला सीएसपी संचालक भी शामिल है.

CSP Operator Arrested
लखीसराय में करोड़ों का गबन करने वाला सीएसपी संचालक गिरफ्तार (ETV Bharat)

लखीसराय: बिहार की लखीसराय पुलिस ने जिले के स्टेट बैंक ग्राहकों से हुए करोड़ों के गबन मामले में आरोपी सीएसपी संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि सीएसपी संचालक द्वारा 6 हजार ग्राहकों के जमा करोड़ों रूपये निकाल लिए गए थे. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा से दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

फर्जी तरीके से निकाले पैसे:मिली जानकारी के अनुसार, बीते 12 दिसंबर 2023 को एसबीआई के ग्राहक सेवा केन्द्र अमहरा के संचालक सूरज कुमार एवं उसके भाई नीरज कुमार द्वारा हजारों ग्राहकों के खाते से फर्जी तरीके से करोड़ों रुपए निकाल लिए गए और फरार हो गए. जिसके बाद ग्राहकों ने कई दिनों तक हंगामा एवं प्रदर्शन किया था.

आवेदन के आधार पर केस दर्ज:वहीं, पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक लखीसराय के उपशाखा प्रबधंक आरिफ असर अंसारी के लिखित आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी सूरज एवं उसके भाई नीरज कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. ऐसे में पुलिस ने तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर सूरज एवं उसके सहयोगी को हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है.

2015 से चला रहे थे सीएसपी: इस संबध में लखीसराय के एसपी पकंज कुमार ने संवादाताओं को विशेष जानकारी देते हुए बताया कि सीएसपी संचालक सूरज कुमार साव और नीरज कुमार ने साल 2015 से अमहरा ओपी स्थित सीएसपी केन्द्र चला रहे थे. उसी दौरान लॉकडाउन के बाद उक्त दोनों अभियुक्त ग्राहकों को पैसा जमा करने का ऑन लाईन स्लिप न देकर हाथ से अंकित कर पर्ची देते थे और ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर पैसा अपने पास रख लेते थे.

करोड़ों रुपये का गबन किया:यह सिलसिला कई वर्षो तक चलता रहा, इस दौरान कई ग्राहकों के साथ विश्वाधात कर करोड़ों रूपये का गबन कर लिया गया. जब करोड़ों रूपये जमा हो गए तो घर पर ताला बंद कर दोनों फरार हो गए. ग्राहकों के आरोप के बाद भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक आरिफ अंसारी ने आवेदन देकर अमहरा थाना में लिखित मामला दर्ज कराया था. दर्ज मामले के अनुसंधान में एक टीम गठित किया गया. जांच में पता चला कि दोनों अभियुक्त हरियाणा में है, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर गबन के पैसे के संबंध में पूछताछ चल रही है.

इसे भी पढ़े- सीएसपी संचालक से लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, चार अपराधियों की तलाश - Criminal arrested in Aurangabad

ABOUT THE AUTHOR

...view details