लखीसरायः बिहार के लखीसराय के जंगलों में पुलिस के लगातार सर्च अभियान को उस समय बड़ा मुकाम मिला जब पुलिस ने बरमसिया के जंगल से हार्डकोर नक्सली दिनेश कोड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. चानन पुलिस ने एसएसबी और एसटीएफ के सहयोग से ये कामयाबी हासिल की.
दिनेश कोड़ा के खिलाफ कई केस दर्जः जानकारी के मुताबिक लखीसराय के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के आदेश पर नक्सल एसपी अभियान के नेतृत्व में लखीसराय के जंगलों में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.इसी अभियान के तहत बरमसिया जंगल से हार्डकोर नक्सली दिनेश कोड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार किया.नक्सली दिनेश कोड़ा के खिलाफ के कजरा, चानन एवं पीरी बाजार थाने में कुल चार मामले दर्ज हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर मिली सफलताः लखीसराय को कई दिनों से दिनेश कोड़ा की तलाश दी. बरमसिया जंगल में दिनेश कोड़ा के होने की खबर के बाद पुलिस ने सर्च अभियान तेज कर दिया. इस सर्च अभियान में एसएसबी और एसटीएफ की टीम भी साथ थी. जहां सर्च अभियान के दौरान दिनेश कोड़ा पुलिस जवानो को देख भागने लगा. जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और जब उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो पता चला कि जिसकी तलाश शिद्दत से की जा रही थी वो दिनेश कोड़ा यही है.