बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हार्डकोर नक्सली दिनेश कोड़ा गिरफ्तार - DINESH KODA - DINESH KODA

DINESH KODA ARRESTED: लखीसराय पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हार्डकोर नक्सली दिनेश कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना के आधार पर चानन पुलिस ने एसएसबी और एसटीएफ के सहयोग से दिनेश कोड़ा को बरमसिया जंगल में धर दबोचा, पढ़िये पूरी खबर,

हार्डकोर नक्सली दिनेश कोड़ा गिरफ्तार
हार्डकोर नक्सली दिनेश कोड़ा गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 3, 2024, 9:22 PM IST

लखीसरायः बिहार के लखीसराय के जंगलों में पुलिस के लगातार सर्च अभियान को उस समय बड़ा मुकाम मिला जब पुलिस ने बरमसिया के जंगल से हार्डकोर नक्सली दिनेश कोड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. चानन पुलिस ने एसएसबी और एसटीएफ के सहयोग से ये कामयाबी हासिल की.

दिनेश कोड़ा के खिलाफ कई केस दर्जः जानकारी के मुताबिक लखीसराय के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के आदेश पर नक्सल एसपी अभियान के नेतृत्व में लखीसराय के जंगलों में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.इसी अभियान के तहत बरमसिया जंगल से हार्डकोर नक्सली दिनेश कोड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार किया.नक्सली दिनेश कोड़ा के खिलाफ के कजरा, चानन एवं पीरी बाजार थाने में कुल चार मामले दर्ज हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर मिली सफलताः लखीसराय को कई दिनों से दिनेश कोड़ा की तलाश दी. बरमसिया जंगल में दिनेश कोड़ा के होने की खबर के बाद पुलिस ने सर्च अभियान तेज कर दिया. इस सर्च अभियान में एसएसबी और एसटीएफ की टीम भी साथ थी. जहां सर्च अभियान के दौरान दिनेश कोड़ा पुलिस जवानो को देख भागने लगा. जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और जब उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो पता चला कि जिसकी तलाश शिद्दत से की जा रही थी वो दिनेश कोड़ा यही है.

'एसपी पंकज कुमार के निर्देश पर सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने बरमसिया जंगल से दिनेश कोड़ा को गिरफ्तार किया. दिनेश कोड़ा पर चार मामले दर्ज हैं.जिसमें डबल मर्डर, सुरक्षा बलों पर फायरिंग, लेवी के लिए ट्रक जलाना शामिल है. गिरफ्तार नक्सली दिनेश कोड़ा इनामी नक्सली सुरेश कोड़ा एवं टुनटुन कोड़ा का सहयोगी है और फिलहाल पुलिस से बचने के लिए बाहर काम करता था."-मोतीलाल, एएसपी अभियान, लखीसराय

ये भी पढ़ेंःऔरंगाबाद में सीआरपीएफ के गश्ती दस्ते को उड़ाने की नक्सली साजिश नाकाम, 3 IED बरामद - naxalite in Aurangabad

औरंगाबाद में नक्सली एरिया कमांडर गिरफ्तार, 22 मामलों में पुलिस को थी तलाश - Naxalite arrested in Aurangabad

बेगूसराय में नक्सली कमांडर बिहारी पासवान के ठिकानों पर NIA का छापा, पूछताछ के बाद पत्नी और बच्चों समेत उठाया - Begusarai NIA raid

ABOUT THE AUTHOR

...view details