झालावाड़. जिले के मेडिकल कालेज से संबद्ध एवं जिला अस्पताल का फायर सिस्टम खुद वेंटिलेटर पर है. देश में राजकोट गेमिंग जोन व दिल्ली के अस्पताल में हुई आगजनी की घटनाओं से भी जनाना अस्पताल प्रशासन ने सबक नहीं लिया है. जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजकीय हीरा कुंवर बा जनाना अस्पताल में फायर सिस्टम ही नहीं है. बिल्डिंग के तीसरे माले पर सिर्फ फायर हाइड्रेंट सिस्टम लगा है, जबकि अस्पताल के प्रथम तथा द्वितीय तल पर भर्ती मरीज और परिजनों की आग से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है.
अस्पताल की ये हालात उस समय सामने आई, जब झालावाड़ नगर परिषद की फायर सेफ्टी शाखा की टीम ने हीरा कुंवर बा जनाना चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. शाखा के सहायक अग्निशमन एवं फायर एनओसी टीम प्रभारी भानुप्रताप सिंह ने निरीक्षण के दौरान बताया कि जिले के एसआरजी जिला अस्पताल और जनाना अस्पताल दोनों ही चिकित्सा संस्थानों में फायर सेफ्टी से संबंधित भारी कमियां हैं. उन्होंने कहा कि एसआरजी चिकित्सालय के आईपीडी ब्लॉक में लगा हुआ फायर हाइड्रेंट सिस्टम पूरी तरह खराब है. ओपीडी ब्लॉक में फायर हाइड्रेंट सिस्टम ही नहीं है. अस्पताल में तीन फायर वाटर पंप लगे है, लेकिन दो पूरी तरह से बंद है.