हजारीबाग: झारखंड के प्रतिष्ठित हजारीबाग स्थित इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है. रसोई घर और राशन रखने की व्यवस्था संतोषजनक नहीं है. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब जांच करने की टीम विद्यालय पहुंची. दरअसल, जिला प्रशासन को इस बात की सूचना मिली थी कि इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय में छात्रों को शुद्ध भोजन नहीं मिल रहा है. इसे लेकर जांच टीम विद्यालय पहुंची. जहां विद्यालय के रसोई घर, सफाई, राशन और खाद्य पदार्थ की जांच की गई. जांच के दौरान फूड इंस्पेक्टर की टीम, चिकित्सा पदाधिकारी समेत कई लोग उपस्थित रहे.
जांच करने के बाद अभिहित अधिकारी सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि जायसवाल ने कहा कि विद्यालय में साफ सफाई का घोर अभाव है. रसोई घर में सफाई का इंतजाम नहीं किया गया. रसोई घर का फर्श ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पिछले कई महीनों से गंदा पड़ा हुआ है. वहीं, बेसिन डाइनिंग स्पेस में होना चाहिए और एक फ्री हैंड नल होना चाहिए. जहां छात्राएं खुद का बर्तन साफ कर सकें, लेकिन ऐसा कोई इंतजाम नहीं है. उन्होंने कहा कि पनीर को लेकर शिकायत थी कि वह खराब है लेकिन ऐसा प्रतीत नहीं हुआ है.