अनूपगढ़. यहां नई धान मंडी में बीती रात एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मंगलवार सुबह जब नई धान मंडी के अन्य मजदूरों ने अपने साथी का शव देखा तो आक्रोशित हो गए. उन्होंने अनूपगढ़ पुलिस थाने में इसकी सूचना दी और हत्या का अंदेशा जताते हुए धान मंडी में धरना व प्रदर्शन शुरू कर दिया.
अनूपगढ़ डीएसपी अमरजीत चावला ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नई धानमंडी में एक शव पड़ा है. इस सूचना पर वे एसएचओ अनिल कुमार के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
देखें:मामा ने भांजे को सिर पर हथौड़ा मार उतारा मौत के घाट, पैसे को लेकर हुआ था विवाद
मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष किशन का कहना था कि मृतक की किसी ने हत्या की है. उन्होंने कहा कि वह पुलिस से मांग करते हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और किसी बेगुनाह को भी नहीं फंसाया जाए. इधर, मृतक के भाई टुनटुन का कहना है कि बीती रात 10 बजे उसने अपने भाई से फोन पर बात की थी और उसका फोन लगातार व्यस्त आ रहा था. इसके बाद वह सुबह मंडी में मृत अवस्था में मिला. उसके सिर पर चोट के निशान थे और सिर से खून बह रहा था.
मजदूरों ने नई धान मंडी के सभी गेट बंद कर धान मंडी धरना लगा दिया. उन्होंने कहा कि जब तक मजदूर को न्याय नहीं मिलेगा, उनका धरना जारी रहेगा. इस मामले में अनूपगढ़ डीएसपी अमरजीत चावला का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. धरने पर बैठे लोगों से लगातार समझाइश की जा रही है.