ETV Bharat / state

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: लूट के इरादे से घुसे थे फैक्ट्री में, गार्ड ने विरोध किया तो कर ​दी हत्या, अब 6 आरोपी गिरफ्तार - SIX ACCUSED ARRESTED IN MURDER CASE

खैरथल जिले के चौपानकी इलाके में फैक्ट्री गार्ड की हत्या का खुलासा करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Six Accused Arrested In Murder Case
हत्या के आरोपी (ETV Bharat Khairthal)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 11, 2025, 4:51 PM IST

खैरथल: खैरथल जिले के चौपानकी थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लूट के इरादे से एक फैक्ट्री में घुसे थे. वहां गार्ड ने विरोध किया तो चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी.

भिवाड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू ने बताया कि चौपानकी थाना इलाके में गत छह जनवरी को कुछ लोग लूट के इरादे से आए. वहां कार्यरत गार्ड नरेन्द्र बहादुर (29) पुत्र बृजनरेश यादव निवासी बिहार ने जब विरोध किया तो उसके साथ जोरदार मारपीट की. फिर भी वह आरोपियों से लोहा लेता रहा तो चाकू से वारकर उसे घायल कर दिया, जिसकी बाद में अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.

पढ़ें: 5 दिन पहले हुए ब्लाइंड मर्डर मामले में पुलिस को मिली सफलता, गिरफ्तार किए तीन आरोपी

मौत से पहले पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में उसने बताया कि वह सेंट पॉलीमर्स भूडली थाना चौपानकी में काम करता है. वह रात को कंपनी में ही खाना बना रहा था. कम्पनी का मैन गेट बन्द था. उसी समय करीब 5-6 आदमी दीवार कूदकर अन्दर आ गए और आते ही उसके साथ धक्का मुक्की करके मारपीट करने लगे. उन्होंने उसकी छाती और जांघ पर चाकू से वार किया, जिससे वह घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. घटनास्थल के आस पास, औद्योगिक क्षेत्र चौपानकी एवं भिवाड़ी के आसपास के एरिये के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इस पर शनिवार को मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी अकरम , मनोज उर्फ राजू उर्फ भूपेन्द्र, अरुण उर्फ झव्वा, दीपक उर्फ फतेह, राहुल गुप्ता, आसू उर्फ आशीष को गिरफ्तार किया गया है.

लूट के इरादे से आए थे बदमाश: पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे कंपनी में लूट के इरादे से आए थे, लेकिन गार्ड ने विरोध किया तो चाकू से वारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने वारदात में उपयोग लिया चाकू भी बरामद कर लिया. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि अन्य वारदातों का पता चल सके.

खैरथल: खैरथल जिले के चौपानकी थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लूट के इरादे से एक फैक्ट्री में घुसे थे. वहां गार्ड ने विरोध किया तो चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी.

भिवाड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू ने बताया कि चौपानकी थाना इलाके में गत छह जनवरी को कुछ लोग लूट के इरादे से आए. वहां कार्यरत गार्ड नरेन्द्र बहादुर (29) पुत्र बृजनरेश यादव निवासी बिहार ने जब विरोध किया तो उसके साथ जोरदार मारपीट की. फिर भी वह आरोपियों से लोहा लेता रहा तो चाकू से वारकर उसे घायल कर दिया, जिसकी बाद में अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.

पढ़ें: 5 दिन पहले हुए ब्लाइंड मर्डर मामले में पुलिस को मिली सफलता, गिरफ्तार किए तीन आरोपी

मौत से पहले पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में उसने बताया कि वह सेंट पॉलीमर्स भूडली थाना चौपानकी में काम करता है. वह रात को कंपनी में ही खाना बना रहा था. कम्पनी का मैन गेट बन्द था. उसी समय करीब 5-6 आदमी दीवार कूदकर अन्दर आ गए और आते ही उसके साथ धक्का मुक्की करके मारपीट करने लगे. उन्होंने उसकी छाती और जांघ पर चाकू से वार किया, जिससे वह घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. घटनास्थल के आस पास, औद्योगिक क्षेत्र चौपानकी एवं भिवाड़ी के आसपास के एरिये के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इस पर शनिवार को मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी अकरम , मनोज उर्फ राजू उर्फ भूपेन्द्र, अरुण उर्फ झव्वा, दीपक उर्फ फतेह, राहुल गुप्ता, आसू उर्फ आशीष को गिरफ्तार किया गया है.

लूट के इरादे से आए थे बदमाश: पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे कंपनी में लूट के इरादे से आए थे, लेकिन गार्ड ने विरोध किया तो चाकू से वारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने वारदात में उपयोग लिया चाकू भी बरामद कर लिया. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि अन्य वारदातों का पता चल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.