भरतपुर.शहर के काली बगीची क्षेत्र में एक मकान पर काम करने के दौरान मजदूर को करंट लग गया. करंट का झटका लगते ही मजदूर तीसरी मंजिल से नीचे जमीन पर आ गिरा. मौके पर काम कर रहे अन्य साथी मजदूर घायल को लेकर आरबीएम अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, मृतक की पत्नी ने ठेकेदार पर लापरवाही और जबरन काम कराने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है.
अटलबंध थाना के एएसआई हरीश चंद ने बताया कि मृतक की पत्नी राधा ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि गुरुवार को सैटरिंग ठेकेदार भूपाल सिंह उसके पति महावीर सिंह को जबरन काम कराने ले गया, जबकि महावीर ने ठेकेदार से कहा था कि वहां 11 केवी की बिजली की लाइन है वह काम करने नहीं जाएगा. बावजूद इसके ठेकेदार महावीर को काम पर ले गया. महावीर गुरुवार दोपहर को काली बगीची क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान की तसारी मंजिल पर काम कर रहा था.