मील का पत्थर साबित होगी लैब ऑन व्हील्स, गरीबों का होगा त्वरित इलाज, जानिए कहां शुरु हुई सेवा - Lab on Wheels - LAB ON WHEELS
Lab on Wheels सुदूर वनांचलों में रहने वाले ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए छत्तीसगढ़ में लैब ऑन व्हील्स की शुरुआत की गई है. कोरबा जिले में इस सेवा का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने किया है.
गरीबों के इलाज में मील का पत्थर बनेगा लैब ऑन व्हील्स (ETV Bharat Chhattisgarh)
कोरबा : कोरबा जिले में मंत्री लखन लाल देवांगन ने हरी झंडी दिखाकर सैंपल कलेक्ट करने वाले राइडर्स को रवाना किया. लैब ऑन व्हील्स के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीणों को अनेक बीमारियों की जांच की निःशुल्क सुविधा अपने घर बैठे मिलेगी. जिससे ग्रामीणों को अपनी बीमारियों की जांच के लिए दूर शहर तक नहीं आना पड़ेगा.
लोगों को मिलेगा फायदा : इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि इस योजना से लोगों के धन और कीमती समय की भी बचत होगी. व्यक्ति को समय रहते होने वाली बीमारियों की जानकारी मिलने से इलाज में आसानी होगी. बीमारियों से ग्रसित होकर गंभीर स्थिति निर्मित होने से बचा जा सकेगा.कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया कि प्रारंभ में यह सुविधा जिले के दूरस्थ तीन विकासखंड कटघोरा, पाली और पोड़ी उपरोड़ा में लागू की गई है.
''आमजनों के स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च पर कमी लाने, और कम खर्च पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है. डीएमएफ से यह सुविधा जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से प्रारंभ की गई है.''- अजीत वसंत, कलेक्टर
कैसे काम करेगी योजना : स्वास्थ्य विभाग ने दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के लोगों को यह सुविधा देने के लिए रूट चार्ट तैयार किया है. राइडर्स निर्धारित रूट अनुसार सैंपल पीएचसी से कलेक्ट कर सीएचसी में जमा किया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत सुदूर क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इकट्ठा होने वाले सैंपल को राइडर्स विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाएंगे. जहां सैंपल की जांच की जाएगी.इसके बाद रिपोर्ट तैयार होने के बाद राइडर्स रिपोर्ट को प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र तक फिर से पहुंचाएगा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत रहने वाले लोगों को बीमारियों की जांच के लिए शहर नहीं आना पड़ेगा.इस सुविधा में उन्हें गांव में ही सुविधाएं मिल जाएंगी.