उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर में पिता की अजब करतूत; पड़ोसी को फंसाने के लिए कर दी 16 साल की बेटी की हत्या - FATHER KILLED DAUGHTER

पुलिस ने पिता जयनरायण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्रिया चार संतानों में सबसे छोटी थी. वह कक्षा दस में पढ़ रही थी.

Etv Bharat
बेटी की हत्या करने का आरोपी पिता. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 12, 2024, 10:27 PM IST

कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर में एक शख्स ने पड़ोसी से दुश्मनी निकालने के लिए अपनी ही 16 साल की बेटी की जान ले ली. दरअसल, शख्स का अपने पड़ोसी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी के चलते पड़ोसी को पुलिस केस में फंसाने के लिए उसने पहले अपनी बेटी की गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस में नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पिता की करतूत का खुलासा हुआ.

नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में शुक्रवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम नौरंगिया में जयनरायण पुत्र रामबरन साकिन की 16 साल की बेटी प्रिया की हत्या कर दी गई. पिता ने पुलिस को बताया कि घर में घुसे बदमाशों ने बिस्तर पर ही गला काटकर बेटी की हत्या कर दी. उस पर भी बदमाशों ने धारदार हथियार से वार किया, लेकिन वह बच गया. जयनारायण ने पड़ोसी पर हत्या करने का शक जताया.

पुलिस ने पड़ोसी को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की तो हैरान करने वाली बात निकलकर सामने आई. पता चला कि जयनारायण का पड़ोसी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी दुश्मनी में जयनारायण पड़ोसी को पुलिस केस में फंसाना चाहता था. जिसके लिए उसने बेटी की हत्या कर दी और पुलिस में पड़ोसी का नाम बता दिया.

पुलिस के अनुसार पूछताछ में पिता जयनरायण ने बताया कि दूसरे को फंसाने के उद्देश्य से उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी है. इस पर पुलिस ने पिता जयनरायण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्रिया चार संतानों में सबसे छोटी थी. वह कक्षा दस में पढ़ रही थी.

ये भी पढ़ेंःउन्नाव लूटकांड का 48 घंटे में खुलासा; नौकरानी ने ही बनाई थी इनकम टैक्स के वकील के घर चोरी की योजना

ABOUT THE AUTHOR

...view details