ETV Bharat / state

गोरखपुर में लोगों की सुख-समृद्धि के लिए CM योगी ने किया रुद्राभिषेक, मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की दी सौगात - CM YOGI IN GORAKHPUR

मुख्यमंत्री ने मंदिर के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया, लोगों की समस्याएं सुन समाधान का आश्वासन दिया.

गोरखपुर में सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक
गोरखपुर में सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 12:29 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 10:50 PM IST

गोरखपुर : नववर्ष के तीसरे दिन यानी शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित मंदिर में रुद्राभिषेक और हवन-पूजन किया गया. सीएम योगी ने साल 2024 की भी शुरुआत, साल के पहले दिन देवाधिदेव महादेव के अभिषेक (रुद्राभिषेक) और हवन अनुष्ठान के साथ किया था. इस बार वह साल के दूसरे दिन 2 जनवरी की शाम को गोरखपुर पहुंचे थे. 1533 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किए थे, लेकिन आज तीन जनवरी की सुबह वह भगवान भोलेनाथ से समस्त नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति की प्रार्थना किए और गौ सेवा भी की.

गोरखपुर में सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक (Video Credit; ETV Bharat)

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान नववर्ष के तीसरे दिन प्रातः काल मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मंदिर के अपने आवास के प्रथम तल स्थित शक्तिपीठ में विधिविधान से रुद्राभिषेक किया. विद्वत आचार्य एवं पुरोहितगण ने रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कराया. रुद्राभिषेक के बाद मुख्यमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन व आरती की. विधि-विधान से पूर्ण हुए अनुष्ठान के उपरांत मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के आरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय व शांतिमय जीवन की मंगलकामना की. पूजा-अर्चना के दौरान मंदिर प्रांगण में भक्तिमय वातावरण बना रहा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान शिव की उपासना करते हुए रुद्राभिषेक किया और हवन के माध्यम से विश्व कल्याण की कामना की. मुख्यमंत्री ने पूजा संपन्न होने के बाद मंदिर के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण भी किया. गोरखनाथ मंदिर में उनकी यह उपासना धार्मिक आस्था के साथ समाज कल्याण का संदेश देती है.

योगी ने देवाधिदेव महादेव को विल्व पत्र, कमल पुष्प, दूर्वा, अनेकानेक पूजन सामग्री अर्पित करने कर बाद दूध, दही, घी, शर्करा और कई तीर्थ स्थलों के पवित्र जल से रुद्राभिषेक किया. मठ के विद्वत पुरोहितगण ने शुक्ल यजुर्वेद संहिता के रुद्राष्टाध्यायी के महामंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कराया. यह अनुष्ठान कार्य मंदिर के पुरोहित आचार्य अरविंद चतुर्वेदी और पुजारी की टीम ने पूर्ण कराया.

जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं लोगों की समस्याएं. (Video Credit; ETV Bharat)

कड़ाके की ठंड में सीएम योगी ने सुनी 150 लोगों की समस्याएं : कड़ाके की ठंड के बावजूद शुक्रवार को करीब 150 लोग अपनी समस्याओं के निदान की फरियाद लेकर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. सीएम ने उनकी समस्याएं सुनीं. त्वरित व संतुष्टिपरक समाधान का भरोसा भी दिया. प्रतिकूल मौसम को देखते हुए इस बार जनता दर्शन का आयोजन मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में किया गया.

जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़े इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन को उपलब्ध कराएं. वहीं सीएम योगी ने सुबह गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया. अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर मत्था टेका. मंदिर की गौशाला में पहुंचे गौवंशों को दुलार किया.

मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का सीएम ने किया उद्घाटन

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए साल पर जिले को मिनी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का एक और तोहफा दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में देश के अंदर एक नई खेल संस्कृति बनी है. पीएम ने खेलो इंडिया, फिट इंडिया मूवमेंट, सांसद खेल स्पर्धा के जरिए से खेल की नई संस्कृति को आगे बढ़ाया है, तो प्रदेश में राज्य सरकार भी खिलाड़ियों और खेल की गतिविधियों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है.

गोरखपुर महानगर के भाटी विहार कॉलोनी में बने गोरखपुर के पहले मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण करीब 6 करोड़ की लागत से हुआ है. जिसके उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार ने ग्रामीण खेल लीग शुरू किया है. युवक मंगल दलों और महिला मंगल दलों के जरिये गांवों में खेलों का माहौल तैयार किया जा रहा है. हर गांव में खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं. ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम और जिला स्तर पर स्टेडियम बनाने के लिए जमीन और धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं गोरखपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भी राज्य सरकार बनाने जा रही है.

यह भी पढ़ें: CM योगी बोले- डबल इंजन की सरकार से विकास, विरासत को मिल रही गति और पहचान

यह भी पढ़ें: राजकीय कृषि विद्यालय के नए भवन और हॉस्टल का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी, 17 जिले के किसानों को होगा फायदा



गोरखपुर : नववर्ष के तीसरे दिन यानी शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित मंदिर में रुद्राभिषेक और हवन-पूजन किया गया. सीएम योगी ने साल 2024 की भी शुरुआत, साल के पहले दिन देवाधिदेव महादेव के अभिषेक (रुद्राभिषेक) और हवन अनुष्ठान के साथ किया था. इस बार वह साल के दूसरे दिन 2 जनवरी की शाम को गोरखपुर पहुंचे थे. 1533 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किए थे, लेकिन आज तीन जनवरी की सुबह वह भगवान भोलेनाथ से समस्त नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति की प्रार्थना किए और गौ सेवा भी की.

गोरखपुर में सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक (Video Credit; ETV Bharat)

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान नववर्ष के तीसरे दिन प्रातः काल मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मंदिर के अपने आवास के प्रथम तल स्थित शक्तिपीठ में विधिविधान से रुद्राभिषेक किया. विद्वत आचार्य एवं पुरोहितगण ने रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कराया. रुद्राभिषेक के बाद मुख्यमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन व आरती की. विधि-विधान से पूर्ण हुए अनुष्ठान के उपरांत मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के आरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय व शांतिमय जीवन की मंगलकामना की. पूजा-अर्चना के दौरान मंदिर प्रांगण में भक्तिमय वातावरण बना रहा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान शिव की उपासना करते हुए रुद्राभिषेक किया और हवन के माध्यम से विश्व कल्याण की कामना की. मुख्यमंत्री ने पूजा संपन्न होने के बाद मंदिर के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण भी किया. गोरखनाथ मंदिर में उनकी यह उपासना धार्मिक आस्था के साथ समाज कल्याण का संदेश देती है.

योगी ने देवाधिदेव महादेव को विल्व पत्र, कमल पुष्प, दूर्वा, अनेकानेक पूजन सामग्री अर्पित करने कर बाद दूध, दही, घी, शर्करा और कई तीर्थ स्थलों के पवित्र जल से रुद्राभिषेक किया. मठ के विद्वत पुरोहितगण ने शुक्ल यजुर्वेद संहिता के रुद्राष्टाध्यायी के महामंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कराया. यह अनुष्ठान कार्य मंदिर के पुरोहित आचार्य अरविंद चतुर्वेदी और पुजारी की टीम ने पूर्ण कराया.

जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं लोगों की समस्याएं. (Video Credit; ETV Bharat)

कड़ाके की ठंड में सीएम योगी ने सुनी 150 लोगों की समस्याएं : कड़ाके की ठंड के बावजूद शुक्रवार को करीब 150 लोग अपनी समस्याओं के निदान की फरियाद लेकर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. सीएम ने उनकी समस्याएं सुनीं. त्वरित व संतुष्टिपरक समाधान का भरोसा भी दिया. प्रतिकूल मौसम को देखते हुए इस बार जनता दर्शन का आयोजन मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में किया गया.

जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़े इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन को उपलब्ध कराएं. वहीं सीएम योगी ने सुबह गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया. अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर मत्था टेका. मंदिर की गौशाला में पहुंचे गौवंशों को दुलार किया.

मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का सीएम ने किया उद्घाटन

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए साल पर जिले को मिनी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का एक और तोहफा दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में देश के अंदर एक नई खेल संस्कृति बनी है. पीएम ने खेलो इंडिया, फिट इंडिया मूवमेंट, सांसद खेल स्पर्धा के जरिए से खेल की नई संस्कृति को आगे बढ़ाया है, तो प्रदेश में राज्य सरकार भी खिलाड़ियों और खेल की गतिविधियों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है.

गोरखपुर महानगर के भाटी विहार कॉलोनी में बने गोरखपुर के पहले मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण करीब 6 करोड़ की लागत से हुआ है. जिसके उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार ने ग्रामीण खेल लीग शुरू किया है. युवक मंगल दलों और महिला मंगल दलों के जरिये गांवों में खेलों का माहौल तैयार किया जा रहा है. हर गांव में खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं. ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम और जिला स्तर पर स्टेडियम बनाने के लिए जमीन और धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं गोरखपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भी राज्य सरकार बनाने जा रही है.

यह भी पढ़ें: CM योगी बोले- डबल इंजन की सरकार से विकास, विरासत को मिल रही गति और पहचान

यह भी पढ़ें: राजकीय कृषि विद्यालय के नए भवन और हॉस्टल का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी, 17 जिले के किसानों को होगा फायदा



Last Updated : Jan 3, 2025, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.