कुशीनगर: हनुमानगंज थाना क्षेत्र के नरकहवा मोड़ के पास हाइवे पर अज्ञात वाहन ने रविवार को ठोकर बाइक सवार 3 दोस्तों को टक्कर मार दी. इसमें तीनों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, हनुमांगज थानाक्षेत्र के बेलवनिया निवासी आनंद कनोडिया (22) शनिवार की शाम अपने गांव के ही दोस्त सूरज भारती पुत्र जग्गा (28) व संजीव हलदार उर्फ राजू बंगाली (30) के साथ पनियहवा चौराहे पर बाइक से गया था. तीनों एक ही बाइक से शनिवार की रात तकरीबन 8 बजे पनियहवा-पड़रौना हाइवे के रास्ते वापस घर लौट रहे थे. बेलवनिया गांव के समीप नरकहवा मोड़ पर अज्ञात चार वाहन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया.
दुर्घटना में तीनों युवक को गंभीर रूप से घायल हो. पुलिस तीनों को लेकर सीएचसी तुर्कहा पहुंची. वहां डॉक्टरों ने संजीव उर्फ राजू और आनंद कनोडिया को मृत घोषित कर दिया. वहीं सूरज को डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. परिजन सूरज को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
संजीव उर्फ राजू हलदार मूलतः बंगाल का रहने वाला था, लेकिन कई साल से बेलवनिया चौराहे पर ही अपनी पत्नी और दो बेटे के साथ रह बंगाली मिष्ठान नाम से दुकान चलाता था. वहीं आनन्द कनोडिया तीन भाइयों में सबसे छोटा है. पिता मेहनत मजदूरी करते हैं. सूरज भी बेलवनिया में मध्यम वर्गीय परिवार से था.
हनुमानगंज एसएचओ ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि बेलवनिया गांव के तीन दोस्त की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई. इनकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: 17 साल पहले लालू यादव ने जो रेल लाइन पास की, उस पर अब दौड़ेगी ट्रेन, यूपी-बिहार के 200 गांवों को मिलेगी राहत
यह भी पढ़ें: कुशीनगर में मदनी मस्जिद की पैमाइश शुरू, अवैध निर्माण का है आरोप, सीएम योगी से की गई थी शिकायत